Nov 12, 2016
सागर। मकरोनिया की यूनियन बैंक शाखा से नोट बदलवाने के लिए लाइन में खड़े एक बुजुर्ग की शनिवार दोपहर हार्ट अटैक से मौत हो गई। बहेरिया निवासी विनोद कुमार पाण्डेय एक हजार व पांच सौ के पुराने नोटों को बदलवाने के लिए बैंक की लाइन में खड़े थे।
एक्सचेंज काउंटर पर लगी लाइन इतनी लंबी थी कि लोग सीढ़ियों से होते हुए सड़क तक खड़े हुए थे। दूरसंचार विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी 70 वर्षीय विनोद कुमार पाण्डेय भी लाइन में पीछे की ओर सड़क पर खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। अचानक उन्हें पसीना आया और वह सड़क पर गिर गए। आसपास मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस एवं डायल 100 को फोन लगाया, कुछ ही देर में पुलिस की डायल 100 गाड़ी वहां पहुंच गई। श्री पाण्डे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।