Jan 17, 2017
लखनऊ। चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी और चुनाव चिन्ह साइकिल दोनों अखिलेश को दे दी है. अखिलेश की इस बड़ी जीत ने यूपी में कई नए समीकरणों के लिए भी जगह बना दी है. सूत्रों के मुताबिक. खबर मिल रही है कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन का ऐलान आज या कल हो जाएगा. दोनों ही पार्टियों के बड़े नेताओं ने इस बात के संकेत दे दिए हैं। कहा जाता है राजनीति में एक और एक को जोड़ा जाता है तो वो दो नहीं बल्कि ग्यारह हो जाते हैं. यूपी में कांग्रेस के हाथ को साइकिल का सहारा चाहिए, इसका इशारा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कर चुके हैं.
इलाहाबाद की दीवारों पर जो पोस्टर लगाए गए हैं उनमें अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव और राहुल की बहन प्रियंका गांधी एक साथ नज़र आ रही हैं. दोनों पार्टियों के बीच अगर खिचड़ी ना पक रही होती तो शायद इलाहाबाद की दीवारों पर पोस्टर ना चिपका होता. लालू यादव को लगता है कि जिस तरह उन्होंने नीतीश कुमार से हाथ मिलाकर बीजेपी को बिहार में मात दी थी. ठीक ऐसा ही कारनामा अखिलेश और राहुल भी यूपी में करेंगे. वैसे एसपी-कांग्रेस में गठबंधन हुआ तो फायदा होगा, ये एबीपी न्यूज़ के ओपिनियन पोल में सामने आ चुका है। इसके मुताबिक अगर अखिलेश कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ते हैं तो उनके गठबंधन को 133 से 143 सीटें मिल सकती हैं. जबकि, अकेले चुनाव लड़ने पर उन्हें सिर्फ 82 से 92 सीटें ही मिलने का अनुमान है. पोल के मुताबिक इस सूरत में बीजेपी को 138 से 148 सीटें मिल सकती हैं।