Loading...
अभी-अभी:

अरुण यादव पर हबीबगंज थाने में दर्ज हुआ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला

image

Jan 17, 2017

भोपाल। सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके शिवराज सरकार पर बड़ा हमला बोला। वहीं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सीएम हाउस के बाहर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कांग्रेस के कई बड़े नेता शामिल हुए। प्रदेश भाजपा मंत्री संजय पाठक के इस्तीफे की मांग को लेकर सीएम हाउस का घेराव करने निकले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े समेत करीब 500 कांग्रेसियों के खिलाफ हबीबगंज थाने में बलवा करने एवं शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज हुआ है। कल सोमवार को कांग्रेसियों के इस प्रदर्शन में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया था। इस लाठी चार्ज में अरुण यादव समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता घायल हुए थे। शुरुआत में घायल अरुण यादव को शासकीय जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते अरुण यादव को तुरंत ही बैरागढ़ स्थित चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हबीबगंज पुलिस ने बताया कि कल सोमवार दोपहर लिंक रोड नम्बर वन पर प्रदर्शन कर रहे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े, सुमित सिंह, राहुल खरे, मनोज समेत करीब 500 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मंत्री संजय पाठक के इस्तीफे की मांग को लेकर बलवा करने एवं शासकीय कार्य में बाधा डालने की धारा 147, 353, 332, 324, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि कल सोमवार को राजधानी भोपाल में हुए कांग्रेस प्रदर्शन के दौरान पुलिस के लाठीचार्ज के खिलाफ आज मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे मध्यप्रदेश में एक आंदोलन छेड़ा है।