Nov 14, 2016
टीवी के बेहद पापुलर रियलिटी टीवी शो बिग बॉस की शुरुआत हो चुकी है। इस बार भी बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान शो की मेजबानी कर रहें हैं। शो के कंटेस्टेंट के बीच आए दिन कहासुनी होती रहती है। बिग बॉस का घर जंग का मैदान सा बन गया है। शो के मालिक-सेवक वाले टास्क के दौरान घर में कंटेस्टेंट्स के बीच काफी तना तनी रही।
वहीं शो में युवा दिलों पर राज करने वाले सिंगर हिमेश रेशमिया की एंट्री हुई। उनके घर में आते ही घर में पार्टी जैसा माहौल हो गया। हिमेश ने घर में अपना गाना ‘Hookah Bar’ गाते हुए एंट्री की। उनके गाने पर घरवालों ने जमकर डांस और मस्ती की। घर में एंट्री करते ही हिमेश ने सभी घर वालों को अपने गाने पर डांस करने के लिए मजबूर कर दिया।
बता दें कि बिग बॉस के घर में हिमेश अपने नए एलबम ‘आप से मौसिकी’ को प्रमोट करने आए थे। इसके साथ सलमान ने भी उनके गानों की तारीफ की। हिमेश के इस नए एलबम को लेकर सलमान ने कहा कि ‘हिमेश के नए एलबम के सारे गाने बेहतरीन हैं।।’ सलमान खान ने हिमेश को लेकर ट्विट भी किया।