Dec 5, 2016
फिल्म निर्माता करण जौहर एए फिल्मस के साथ पार्टनरशिप करके भारत के पहले समुद्री युद्ध की फिल्म बनाई है। इसका नाम गाजी अटैक है जिसमें तापसी पन्नू नजर आएंगी। निर्माता ने ट्विट करते हुए बताया- करण जौहर का प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन एए फिल्म्स के साथ गाजी अटैक के लिए पार्टनरशिप करके काफी गर्व महसूस कर रहा है। भारत का पहला समुद्री युद्ध। इसमें राणा दग्गुबाती भी दिखेंगे। उन्होंने रविवार को अपकमिंग फिल्म का पोस्टर भी जारी किया है। द गाजी अटैक 17 फरवरी 2017 को रिलीज होगी। जौहर ने लिखा की वो इसे लेकर बहुत खुश हैं। तापसी इससे पहले तेलुगू भाषी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। जिसमें झुम्मंदी नादाम, वास्ताडु ना राजू और मिस्टर परफेक्ट शामिल हैं। एक्ट्रेस ने ट्विट करके लिखा- एक बार फिर से तेलुगू स्क्रीन पर इस फिल्म के जरिए वापसी कर रही हूं। मैं इस बड़ी फिल्म में छोटा सा रोल अदा करके गर्व महसूस कर रही हूं। द गाजी अटैक भारती का पहला पानी के नीचे लड़ा गया युद्ध है, जिसपर फिल्म बनी है।
बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत पहली बार ऑनस्क्रीन नजर आएंगी। मीरा और शाहिद पहली बार साथ में छोटे पर्दे पर फिल्म निर्देशक करण जौहर होस्टेड शो कॉफी विद करण पर नजर आने जा रहे हैं। शाहिद के लिए यह उनकी बेटी मीशा के जन्म के बाद पहली ऑनस्क्रीन अपीयरेंस भी होगी। शाहिद कपूर एक ऐसे परिवार से हैं जिसका फिल्मों और कैमरा से काफी लेना-देना रहा है, वहीं मीरा का परिवार फिल्म जगत से कोई खास ताल्लुक रखने वाला कभी नहीं रहा।








