Loading...

मल्लिका सेहरावत पर पेरिस में हमला

image

Nov 18, 2016

बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका सेहरावत पर पेरिस में उनके अपार्टमेंट के बाहर कुछ नकाबपोश लोगों ने हमला किया और उनके चेहरे पर आंसूगैस का स्प्रे किया गया। इस हमले में मल्लिका और उनके दोस्त को ज्यादा चोट नहीं आई लेकिन घटना से मल्लिका सदमे में हैं । हमला 11 नवम्बर को हुआ था । ' द सन ' अख़बार की वेबसाइट के हवाले से ये ख़बर दी गई है। मल्लिका पर ठीक उसी जगह हमला हुआ जहां कुछ दिन पहले बोल्ड हॉलीवुड अभिनेत्री किम करदाशियां के साथ लूटपाट की गई थी। ख़बर के मुताबिक घटना शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे की है जब मल्लिका अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड साइरिल ऑक्जेंफेन्स के साथ पेरिस के अपने फ्लैट में लौट रही थीं। अपार्टमेंट में घुसने के समय उन पर तीन लोगों ने हमला किया। सभी के चेहरे ढंके हुए थे। उन्होंने मल्लिका और उनके दोस्त पर हमला करने से पहले उन पर आंसू गैस से भरा स्प्रे किया। बाद में हमलावर वहां से भाग गए। ख़बर के मुताबिक बाद में मल्लिका और उनके पार्टनर ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी लेकिन हमले के पीछे के कारणों का अब तक पता नहीं चला है। इस बीच गुरूवार को उन्होंने ट्विटर के जरिये उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जो आगरा में उनके ताजमहल विजिट का है ।