Nov 23, 2016
आंध्रप्रदेश पुलिस ने एसएस राजमौली की फिल्म 'बाहुबली- द कंक्लूजन' से नौ मिनट का फुटेज चुराने के आरोप में विजयवाड़ा से एक ग्राफिक्स डिजाइनर को गिरफ्तार किया है। फिल्म का ये वार सीन जब तेजी से वायरल हुआ तो राजमौली ने हैदराबाद के जुबली हिल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई।
इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विजयवाड़ा से उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। खबर है कि पेशे से आरोपी एक ग्राफिक्स डिजाइनर है। हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में काम करता है। ये सीन फिल्म के क्लाइमेक्स का है, जिसमें प्रभास और अनुष्का शेट्टी नजर आ रहे हैं।
फिल्म 'बाहुबली- द कंक्लूजन', बाहुबली का दूसरा भाग है। इस फिल्म का एक सीन कुछ समय पहले लीक हो चुका था। बताया जा रहा है कि दूसरी बार लीक हुआ ये सीन ठीक उस सवाल के जवाब से पहले का है, जब कट्टपा ये बताएंगे कि उन्होंने बाहुबली को क्यों मारा?
खबरें तो पहले से ही थी कि दूसरे भाग की शूटिंग के दौरान राजमौली ने सेट पर कड़े निर्देश दे रखे हैं। मोबाईल के इस्तेमाल की भी मनाही है। फिर भी सीन के लीक की बात चर्चा का विषय है।
आपको बता दें कि भारतीय सिनेमा में किसी भी दक्षिण भारतीय फिल्म का हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बाहुबली-द बिगनिंग के बाद इसका दूसरा हिस्सा अगले साल 28 अप्रैल को रिलीज होगा।