Loading...
अभी-अभी:

ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों पर मधुमक्खियों ने किया हमला, एक पुलिसकर्मी की मौत

image

Jan 24, 2017

धार। शौर्य यात्रा के दौरान ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, जिले के गंधवानी में हिंदू संगठनों ने मंगलवार को शौर्य यात्रा का आयोजन किया था। इस आयोजन में सुरक्षा इंतजाम के लिए पुलिसकर्मियों की जबरेश्वर महादेव मंदिर में ड्यूटी लगाई गई थी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मधुमक्खी का छत्ता अचानक टूट गया, जिसके बाद मधुमक्खियां बिखर गई थी और उन्होंने पुलिसकर्मियों को काटना शुरू कर दिया। मधुमक्खियों ने जैसे ही हमला किया, कुछ पुलिसकर्मी वहां से भाग खडे हुए लेकिन दो पुलिस जवानों को मधुमक्खियों के झुंड ने घेर लिया। मधुमक्खियों के सैकड़ों डंक लगने की वजह से दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों पुलिसकर्मियों को गंधवानी के शासकीय अस्पताल मे इलाज के लिए लाया गया, जहां पुलिसकर्मी महेंद्र सिह पवार की मौत हो गई। वही एक अन्य घायल मोहनसिंह का अस्पताल मे इलाज जारी है। घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है. पुलिस इस बात का भी पता लगाने की कोशिश मे जुटी हुई है कि किसी शरारती तत्व ने मधुमक्खियों के छत्ते को जानबूझकर तो नहीं छेड़ा, जिसकी वजह से उन्होंने अचानक हमला कर दिया।