Loading...
अभी-अभी:

गुलाब के फेस पैक से लाएं अपने चेहरे पर निखार

image

Feb 5, 2018

यह तो आपको पता ही है कि लड़कियां अपनी स्किन को लेकर बेहद ही संवेदनशील रहती है तो इसके लिए जरूरी है कि उनकी स्किन साफ और दमकती रहे है। लेकिन अक्सर लड़कियां ब्यूटी के लिए मार्किट में मिलने वाले कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है। पर ये सभी ब्यूटी प्रोडक्ट्स थोड़ी देर के लिए आपकी स्किन पर असर करते हैं और थोड़ी देर बाद आपकी स्किन फिर से वैसे ही हो जाती है। इसलिए अगर आप लंबे समय तक अपनी स्किन को खूबसूरत बनाए रखना चाहती हैं तो आपको अपनी स्किन पर नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करने की ज़रूरत है। गुलाब का फूल अपनी खुशबु और खूबसूरती के लिए जाना जाता है, पर हम आपको बता दें की ये हमारी स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। गुलाब और चन्दन आपकी त्वचा आँयली है और आप कील- मुहाँसो से परेशान है तो चेहरे पर लगाए इस पैक को, एक चम्मच गुलाब जल, आधा चम्मच, चन्दन पाउडर, आधा चम्मच गुलाब की पखुंडियों का पाउडर आदि को मिक्स कर चेहरे पर लगा लें। इस पैक को लगाने से चेहरे का अतिरिक्त आँयल निकल जाएगा और कील- मुहाँसे ठीक हो जाएगें। गुलाब और दूध गुलाब के दो फूलों को पीसकर, आधा प्याले कच्चे दूध में 30 मिनट तक भिगोएं, फिर इस लेप को आहिस्ता-आहिस्ता त्वचा पर मलें, सूखने पर ठंडे पानी से स्नान कर लें। त्वचा नर्म, मुलायम और गुलाबी आभायुक्त दिखाई देगी। गुलाब और ओट्स फेस पैक गुलाब की पंखुड़ियों को पानी में 30 मिनट के लिये भिगो दीजिये, इसके बाद इसे बाहर निकाल कर उसके पीछे से किसी चम्मच से दबा कर पीस लीजिये। इमें पिसा हुआ ओट्स मिलाएं । यह फेस पैक आपकी त्वचा के लिये अच्छा है। इस फेस पैका को त्वचा पर लगाने से पहले चेहरे को पानी से धोएं। गुलाव और गेहूं का मास्क इस पैक को बनाने के लिए आप 2 चम्मच गुलाब के फूल का पाउडर, 1 चम्मच गेहूं का चोकर और दो चम्मच दूध मिला लें। इसके बाद इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन में लगाकर 10 मिनट के लिए रखें और फिर चेहरे को पानी से धो लें। गुलाब और बेसन एक चम्मच बेसन, आधा चम्मच दही, थोड़ा सा शहद और एक चम्मच गुलाब की पंखुड़ियों के पाउडर को मिक्स कर चेहरे पर लगाए और 15 मिनट बाद ताजे पानी से साफ करें। गुलाब की पंखुड़ियों के इस्तेमाल से आपके स्किन की ऊपरी सतह पर मौजूद गंदगी और डेड सेल्स साफ हो जाते हैं। गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे के दाग धब्बे भी दूर हो जाते हैं।