Loading...
अभी-अभी:

सुरक्षित वातावरण प्रदान करना रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) की पहली प्राथमिकता : DG RPF

image

Jan 17, 2017

भोपाल। ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों को एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करना रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) की पहली प्राथमिकता है। यात्रियों की समस्याओं का तत्काल निकारण करने के लिए RPF जवान हमेशा मुस्तैद रहते हैं। यह बात डीजी RPF एसके भगत ने आज मंगलवार को हबीबगंज स्थित डीआरएम कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कही। डीजी एसके भगत ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छा काम करने के लिए RPF विभाग अपने कर्मचारियों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित करता है। उन्होंने कहा कि ऐसे कई उदाहरण हैं जिसमें RPF जवानों ने यात्रियों के सामान के अलावा उनका छूटे हुए कैश भी लौटाया है। ऐसे RPF जवानों को पुरस्कृत करने से उनका प्रोत्साहन भी काफी बढ़ता है।

डीजी एसके भगत ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वर्तमान में आरपीएफ में करीब 3.3 फीसदी महिला स्टाफ है। हाल ही में निकाली गई 2020 पदों की भर्ती के बाद यह प्रतिशत बढ़कर करीब 6 तक पहुंच जाएगा। इसे 10 फीसदी तक पहुंचाया जाएगा। डीजी एसके भगत का कहना है कि भगत ने कहा कि रेलवे में प्रोजेक्ट के हिसाब से स्टाफ पदस्थ रहता है। वर्तमान में 76 हजार स्टाफ आरपीएफ का देशभर में काम कर रहा है। टेक्नोलॉजी के दौर में स्टाफ की उतनी कमी नहीं हैं, जितनी लगती है। पत्रकार वार्ता में पश्चिम-मध्य रेलवे RPF डीआईजी आरके मलिक, सीनियर कमांडेंट आरएसपी सिंह सहित डीआरएम भोपाल आलोक कुमार आदि मौजूद थे।