Apr 9, 2025
अमेरिका ने मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा का प्रत्यार्पण किया, आज भारत की सरज़र्मी पर आएगा राणा
मुंबई में हुए आतंकी हमलों का दोषी तहव्वुर राणा अमेरिका से भारत आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक राणा अमेरिका से एनआईए और रो की टीम के साथ स्पेशल फ्लाइट में बैठकर रवाना हो चुका है। वह आज रात तक भारत की सरजर्मी पर होगा। जानकारी के अनुसार राणा को अमेरिका से दिल्ली या मुंबई लाया जाएगा। जहां एक सप्ताह तक तहव्वुर राणा एनआईए की हिरासत में रहेगा।
अमेरिका ने तहव्वुर राणा की याचिका खारिज कर भेजा उसे भारत
तहव्वुर राणा ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में भारत ना आने के लिए बीमारी का हवाला देते हुए याचिका दायर की थी। याचिका में राणा ने खुद को पार्किंसन बीमारी से पीड़ित बताते हुए प्रत्यार्पण पर रोक लगाने की मांग की थी। जिसे अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के जज ने खारिज कर दिया। और बंदी प्रत्यक्षीकरण के नियमों के तहत भारत के आरोपी के भारत आने की राह साफ कर दी। पिछले महीने अमेरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से बाचतीत की थी। जिसमें उन्होंने राणा के प्रत्यार्पण की मंजूरी दी थी।

तहव्वुर राणा की मदद से हुआ था मुंबई हमला
आज से 17 साल पहले मुंबई ने जो हमला झेला था। उसका मार्ग दर्शन तहव्वुर राणा ने ही किया था। राणा की मदद से 26/11 मास्टरमांइड डेविड कोलमैन हेडली के मुंबई में फर्स्ट वर्ल्ड का ऑफिस खुला था और हमले के लिए जगहें खोजी थीं । 26/11 की 405 पेज की चार्जशीट में राणा के बारे में जानकारी दी है। वहीं अमेरिकी सरकार ने भी राणा को डेविड के बचपन का मित्र बताया है। अमेरिकी सरकार ने भी अपनी जांच में पाया कि राणा को डेविड के सारी गतिविधियों की जानकारी थी। 26 नवंबर 2008 को मुंबई में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों को छुपाने में राणा का हाथ था। राणा 2009 से अमेरिका के डिटेंशन सेंटर में बंद था ।