Loading...
अभी-अभी:

CBSE बोर्ड ने किया ऐलान 10th और 12th के प्रैक्टिकल एग्जाम जल्द होंगे शुरु

image

Oct 24, 2024

CBSE  बोर्ड सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन ने क्लास 10th और 12th के प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसकी जानकारी CBSE द्वारा सर्कुलर जारी कर दी गई है. सर्कुलर के अनुसार क्लास 10th और 12th बोर्ड स्टूडेंट्स के प्रैक्टिकल एग्जाम 1 जनवरी से शुरू करवाए जाएंगे, और थ्योरी पेपर 15 फरवरी, 2025 से शुरू होगे.

 कब जारी होगी डेट शीट

क्लास 10thऔर12th की प्रैक्टिकल एग्जाम तारिखों के बाद अब बच्चों को बोर्ड एग्जाम की डेटशीट का इंतजार है. अधिकतर थ्योरी पेपर के लिए CBSE टाइमटेबल दिसंबर में जारी करती है. जानकारी के मुताबिक, साल 2025 में देश-विदेश के 8,000 स्कूलों में क्लास 10th और 12th  की बोर्ड एग्जाम में करीब 44 लाख students शामिल होंगे.

अटेंडेंस को लेकर CBSE का नोटिस

 CBSE ने नोटिस जारी कर कहा है की बोर्ड एग्जाम के लिए पात्र होने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 75 % Attendance क्लास में देनी होगी.  बोर्ड केवल मेडिकल इमरजेंसी कंडीशन, नेशनल या इंटरनेशनल स्पोर्ट्स आयोजनों में पार्टिसिपेंट लेने वाले बच्चे या फिर कोई गंभीर कारणों जैसे मामलों में 25% की छूट देगा, परंतु उसके लिए बच्चे को स्कूल में जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करवाने होंगे

सैंपल पेपर हुए रिलीज

 बोर्ड ने एकेडमिक वेबसाइट पर क्लास 10th  और 12th बोर्ड एग्जाम  के सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं. स्टूडेंट्स cbseacademic.nic.in से Sample Papers डाउनलोड कर सकते हैं . प्रेक्टिस के लिए उनका उपयोग कर सकते हैं और परीक्षा की मार्किंग स्कीम , पैटर्न और टेस्ट में पूछे जाने वाले सवाल को समझ सकते हैं.

 

Report By:
Author
Swaraj