Loading...
अभी-अभी:

भारत-कनाडा तनाव : लोगों पर क्या पड़ेगा इसका असर

image

Oct 15, 2024

India-Canada Conflict : खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच एक बार फिर कूटनीतिक तनाव बढ़ गया है. भारत सरकार ने कनाडा के छह राजनयिकों को वापस बुला लिया है. साथ ही छह कनाडाई राजनयिकों को भारत से निष्कासित कर दिया गया है. ऐसे में अब भारत और कनाडा के बीच तनाव का क्या असर हो सकता है?

इसके चलते राजनयिकों को वापस बुला लिया गया

इस मामले में पूर्व राजनयिक केपी फैबियन ने कहा कि कनाडा ने हमें हरदीप सिंह निज्जर मामले की जांच के बारे में बताया है. इसका मतलब यह है कि रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस हमारे उच्चायुक्त से पूछताछ करना चाहती है. लेकिन ये वैसे भी उचित नहीं है इसलिए भारत सरकार ने अपने राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया है.

जब तक ट्रूडो कनाडा के प्रधानमंत्री हैं तब तक रिश्ते नहीं सुधरेंगे

पूर्व राजनयिक ने आगे कहा, 'दोनों देशों के बीच हालात और खराब हो जाएंगे. जब तक जस्टिन ट्रूडो कनाडा के प्रधानमंत्री हैं, तब तक कनाडा के भारत के साथ रिश्ते नहीं सुधरेंगे. कनाडा में 2025 में चुनाव है. साथ ही ट्रूडो की लोकप्रियता में भी लगातार गिरावट आ रही है. कनाडा की अर्थव्यवस्था भी अच्छी स्थिति में नहीं है. ऐसे में हमारे रिश्ते तभी सुधरेंगे जब वहां नई सरकार आएगी.'

कनाडा में रहने वाले भारतीयों पर क्या होगा असर?

भारत-कनाडा तनाव का सबसे ज्यादा असर भारतीय छात्रों पर पड़ सकता है. जो लोग कनाडा में उच्च शिक्षा प्राप्त करने और वहां बेहतर जीवन जीने का सपना देख रहे थे वे इस तनाव से सबसे अधिक प्रभावित होंगे. इस फैसले के बाद फिलहाल भारतीय मूल के करीब 20 लाख कनाडाई असमंजस की स्थिति में हैं. 

Report By:
Devashish Upadhyay.