Loading...
अभी-अभी:

ऑनलाइन गेम्स युवाओं के लिए बन रहा मौत की वजह, लाखों लोग गवा रहें जान

image

Oct 14, 2024

लोग अपनी मेहनत की कमाई को अपने सुनहरे भविष्य के लिए बचा कर रखते है. परंतु ऑनलाइन गेमिंग को लेकर लोंगों में क्रेज़ लगातार बढ़ता जा रहा है. जिस वजह से वे मेहनत की कमाई, गेम पर बरबाद कर देते है. यहीं नहीं ऑनलाइन गेमिंग के शोक के चक्कर में लोग लाखों रुपये उड़ा रहे हैं. ये एक बुरी लत है जिसमें व्यक्ति अपना सब कुछ बरबाद कर देता है.

ऑनलाइन गेम बना मौत की वजह

भारत देश में बच्चे गेमिंग का शिकार है. ऑनलाइन गेमिंग में ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में लोग अपनी जान की बाजी तक लगा देता है. जब इस मामले में Google पर सर्च किया गया तो ऐसी कई खबरें सामने आई जिसने चौका दिया. सर्च में बताया गया की बच्चे गेम्स के चक्कर में माता पिता को लाखों रूपये के कर्ज में डाल देते हैं. जिसके बाद वे इस डर से आत्महत्या कर लेते हैं.

ऑनलाइन गेमिंग का बढ़ रहा बाजार

साल 2023- 2024 से बीच ऑनलाइन गेमिंग का मार्केट 45% बढ़ा हैं देखा जाए तो लोगों में सबसे ज्यादा RAMI और POCKER खेलने का क्रेज देखा जाता है. इन गेम्स का बाजार 6500 करोड़ रूपये का है. इसके अलावा FANTASY SPORTS का बाजार 5100 करोड़ रूपये का है.

ऑनलाइन गेमिंग की जद में 41 फीसदी लोग फसे

ऑनलाइन गेम खेलने का लोगों में साइड इफेक्ट देखा गया हैं. गेम से होने वाले डिपरेशन में लोग क्रिमिनल बन रहे है. रिसर्च बताती है की भारत का युत्थ ऑनलाइन गेम्स की जद में बुरी तरह फंस चुका है इस समय भारत की 40 % आबादी जो 20 साल से कम उम्र की है वे  ऑनलाइन गेम्स की आदी बन चुकी है. 2018 तक भारत में गेम खेलने वाले लोगों की संख्या 25.90 करोड़ थी. जो अब बढ़ कर 51 करोड़ हो गई हैं.

कौन से गेम्स के लिए ज्यादा क्रेज?

भारत में गेमिंग प्लेटफॉर्म में सबसे ज्यादा खेले जाने वाला MPL  है. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु में सबसे ज्यादा BJMI, CALL OFF DUTY जैसे गेम खेले गए. इसके अलावा ऑनलाइन CHESS और POOL खेलने वालों की संख्या में भी वृद्धि देखी गई. 

 

 

Report By:
Author
Swaraj