Loading...
अभी-अभी:

अब बिना बजट की चिंता करें घुम सकेंगे यात्री, सस्ते में होगी Flight Ticket Book Google का एक बटन दबाते ही दिखेंगे ऑफर्स

image

Oct 21, 2024

 

यात्री त्योंहारों में घर जानें का प्लान करते है ऐसे में त्योहारों का सीजन आते ही फ्लाइट की टिकट महंगी होना शुरू हो जाती है और कही जाने के लिए यात्रीयों को बजट का डर सताने लगता है. जिस वजह से मिडिल क्लास फैमली को फ्लाइट बुकिंग करने में सोचना पड़ता है. पर अब गुगल यात्रीयों के लिए खुशखबरी लाया है. Google ने त्योहारों के लिए सस्ती फ्लाइट टिकिट बुक करने का नया फीचर लॉच किया है. जिसकी मदद से आप कम कीमत में यात्रा कर सकते हैं. गूगल के इस फीचर का नाम 'Cheapest' है जो कि एक सर्च फिल्टर है. इसके साथ ही एक और फिल्टर आया है जो कि “Best” के नाम से अपडेट हुआ है। 'Best' फिल्टर का इस्तेमाल अच्छी सुविधा वाली फ्लाइट और टिकट प्राइस दोनों के लिए किया जा सकेगा.

कैसे काम करता है गूगल का नया फीचर?

Google ने एक नया 'Cheapest' टैब अपडेट किया है जिससे आप सस्ते फ्लाइट्स आसानी से बुक कर सकते हैं. यह आपकी सुविधाओं के हिसाब से सबसे अच्छे ऑप्शंस दिखाता है जो इनकी कीमत और सुविधा के हिसाब से अच्छे होते हैं. जब आप इस टैब पर क्लिक करेंगे तो आपको सस्ते ऑप्शंस मिलेंगे.

कैसे करें सस्ती फ्लाइट बुक?

Google Flights के नए टूल से आसानी से सस्ती फ्लाइट बुक की जा सकती है. सबसे पहले आपको Google Flights में अपनी ट्रिप की जानकारी डालनी होगी. जिसके बाद आपको "Best" टैब दिखेगा जिसमें कम कीमत की और सुविधा के हिसाब से अच्छे ऑप्शंस मिलेंगे. या फिर आप नए "Cheapest" टैब पर क्लिक कर और भी सस्ते ऑप्शंस देख सकेंगे.

 वेकेशन के लिए सस्ती फ्लाइट

यदि आप छोटी या बड़ी वेकेशन ट्रिप की प्लानिंग कर रहें है. तो यह नया फिचर आपको सबसे सस्ती फ्लाइट ढूंढ ने में मदद करती है. और अगर आप क्रिसमस की छुट्टियों के लिए फ्लाइट बुक कर रहे है. तो आप अक्टूबर के महीने में  यह कर सकते है.  क्यों की इस महीने में फ्लाइट की किमत सबसे कम रहती है.

 

.

 

 

 

 

 

 

Report By:
Author
Swaraj