Loading...
अभी-अभी:

Swiggy, Zepto और Blinkit पर भारी डिस्काउंट का आरोप , AICPDF ने कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया से जांच की मांग की

image

Oct 21, 2024

क्विक होम डिलीवरी करने वाली कंपनीस्विगी , ज़ेप्टो और ब्लिंकिट पर ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्टस डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन(AICPDF) ने कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया(CCI)  को पत्र लिख इन कंपनियों के खिलाफ भारी डिस्काउंट पर सामान बेचने का आरोप लगाया है साथ ही जांच की मांग की है।

 पत्र में क्या लिखा था

यह पत्र 18 अक्टूबर को AICPDF द्वरा लिखा गया था। जिसमें कहा गया था स्विगी , ज़ेप्टो और ब्लिंकिट जैसी कंपनियां सेलिंग प्रइस से भी कम प्रइस में कस्टमर को भारी डिस्काउंट पर प्रोडक्ट बैच रही है। साथ ही आरोप लगाया की ये कंपनियां डइरेक्ट कंज्यूमर गुडस कंपनियो से पार्टनरशिप कर कस्टमर को प्रोडक्ट बैच रही है। जिससे ट्रेडिशनल रिटेल ऑपरेशन भारी नुकसान में है। साथ ही ट्रेडिशनल डिस्ट्रीब्यूटरस को भी नजरअंदाज किया जा रहा है और कहा रिटेलर्स को कॉम्पिटिशन में रहने में मुश्किलें आ रही है।

 प्रोडक्ट को ऑफलाइन बेचने और सही दाम पर बैचने के लिए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्टस डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन(AICPDF) ने कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया(CCI) से इन ऑनलाइन डिलीवरी स्विगी , ज़ेप्टो और ब्लिंकिट जैसा कंपनियों की अच्छे से जांच करने की मांग की है। साथ ही कहा की ये कंपनियां लोगो को भारी डिस्काउंट पर सामान खरीदने की आदत को बड़ा रही है और अमेंज़न और फ्लिपकार्ट  जैसी बड़ी कंपनियों के लिए भी आने वाले समय में मुश्किले खड़ी कर सकती है। जो की एक सोचने वाला विषय है।

 अभी तक ऑल इंडिया कंज्यूमर प्रोडक्टस डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन(AICPDF) के लिखे हुए पत्र पर कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया(CCI) ने कोइ भी रिस्पॉन्स नहीं दिया है। साथ ही स्विगी , ज़ेप्टो और ब्लिंकिट को मेल भेजा गया था उसका भी कंपनी द्वारा कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला ।

Report By:
Author
Swaraj