Loading...

थैले में मिला नवजात का शव

image

Aug 26, 2016

बिलासपुर। अरपा नदी किनारे घाट पर एक नवजात का शव मिला। नवजात शव किसी ने थैले में भरकर नदी किनारे छोड़ दिया था। पुलिस ने नवजात का पंचनामा कर इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक़ मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तिलक नगर पचरी घाट का है। स्थानियों को आज दोपहर घाट पर एक नवजात का शव दिखा, जिसके बाद स्थानीय पुलिस को इस घटना सूचना दे दी गई। शव के पास से एक थैला भी मिला है। लिहाज़ा आशंका जताई जा रही है कि मोहल्ले के बाहर से किसी ने नवजात को यहाँ छोड़ा है। स्थानियों के अनुसार बीते रात दो महिलाएं घाट पर आयीं थी, जिनपर नवजात का शव छोड़ने का शक है ।