Loading...

झारसुगुड़ा-बिलासपुर चौथी रेल लाइन को मिली मंजूरी

image

Aug 26, 2016

बिलासपुर। झारसुगुड़ा से बिलासपुर के बीच चौथी लाइन के विस्तार को हरी झंडी मिल गयी है।  कैबिनेट ने इस प्रोजेक्ट के लिए 2298.31 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। इसके अलावा राजनांदगांव से नागपुर के बीच तीसरी लाइन को भी मंजूरी देते हुए कैबिनेट ने 2 हजार 193 करोड़ 53 लाख रुपए स्वीकृत भी स्वीकृत किए हैं।  इससे हावड़ा-मुंबई मेन लाइन पर ट्रेनों के परिचालन में तेजी आएगी। कमेटी के चेयरमैन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी देते हुए कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनामिक्स अफेयर की बैठक में 8 बड़े रेल लाइन प्रोजेक्ट के लिए 24 हजार करोड़ रुपए स्वीकृत किए है। 

जानकारी के अनुसार बजट का 25 प्रतिशत हिस्सा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दो लाइनों के विस्तार के लिए स्वीकृत किया गया है। इससे ट्रेनों के परिचालन में तेजी आएगी।इसका लाभ आम यात्रियों के अलावा निजी कंपनियों को भी मिलेगा।वर्तमान में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे कम लाइन और अधिक ट्रैफिक दबाव की समस्या से जूझ रहा है। जिसका असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ता है। इससे पहले रेल बजट में रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने नई ट्रेनों की घोषणा न कर पहले से उपलब्ध सुविधाओं में विस्तार की बात कही थी जिसमें नई रेल लाइन भी शामिल थी। घोषणा पर अब अमल होता दिख रहा है ।

8 बड़े प्रोजेक्ट में असम, झारखंड, उत्तरप्रदेश से मध्यप्रदेश, मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र, तेलंगाना से महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश सहित दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत दो बड़े प्रोजेक्ट को भी शामिल किया गया है। इसमें राजनांदगांव से नागपुर कलमना के बीच गोंदिया, भंडारा स्टेशन तक 228.3 किलोमीटर तक तीसरी लाइन का निर्माण करने में 193.53 करोड़ रुपए और बिलासपुर से झारसुगुड़ा तक करीब 206 किलोमीटर तक चौथी लाइन बिछाने के लिए 2298.31 करोड़ रुपए खर्च होंगे।