Loading...
अभी-अभी:

रेलवे अधिकारी और कर्मचारी देंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना सुझाव

image

Sep 29, 2016

बिलासपुर। भारतीय रेलवे को विश्वस्तरीय संस्था बनाने के लिए रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी अपना सुझाव सीधे प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी को देंगे। 25  से 27 नवंबर को नई दिल्ली में विकास शिविर का आयोजन किया जा रहा है। नई दिल्ली में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए देशभर से 800 कर्मचारी जाएंगे। जानकारी के अनुसार प्रत्येक जोन में महाप्रबंधक की 28 सदस्यीय टीम गठित की जा रही है। साथ ही मैनेजिंग डायरेक्टरों की एक टीम भी तैयार करने का निर्णय लिया गया है। शिविर में रेलवे के अधिकारी और कर्मचारियों को सीधे प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष अपना विचार रखने का अवसर दिया जाएगा।

 शिविर में भाग लेने के लिए भारतीय रेलवे को सात टीमों में बांटा गया है जिसमें रेलवे बोर्ड महाप्रबंधकों से सीधे चर्चा करेगा। विकास शिविर के लिए महाप्रबंधक की टीम में २८ सदस्य शामिल रहेंगे। जिसके लिए कर्मचारियों और अधिकारियों को रेल विकास शिविर डॉट काम पर लाग इन करके अपना नाम, मोबाइल नंबर, पदनाम और पूछे जाने वाले सवाल का जवाब देना होगा। सर्वश्रेष्ठ जवाब देने वाले अधिकारी और कर्मचारियों का चयन 28 सदस्यीय टीम में किया जाएगा। प्रत्येक टीम को अलग- अलग एक थीम दी गई है जिस पर उन्हें दो महीने के बीच इनोवेटिव आइडिया तैयार करना है। बहरहाल प्रोडक्शन यूनिटों के मैनेजिंग डायरेक्टर के साथ 20 हजार से भी अधिक कर्मचरियों से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए प्रधानमंत्री रेलवे विकास को लेकर संवाद करेंगे।