Loading...
अभी-अभी:

मेरा लक्ष्य WWE जैसी कुश्ती को भारत के प्रत्येक शहर में ले जाना है : खली

image

Sep 29, 2016

वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) में धूम अपनी ताकत का लोहा मनवा चुके भारत के ‘द ग्रेट खली’ के नाम से मशहूर दलीप सिंह राणा ने कहा कि उनका लक्ष्य डब्ल्यूडब्ल्यूई जैसी कुश्ती को भारत के प्रत्येक शहर में ले जाना है।
उन्होंने का कि मैं पिछले साल अमेरिका से लौटा, क्योंकि मैं कुछ ऐसा करना चाहता था। जिससे मेरे देश के पहलवानों को नया मंच मिले। खली की कांटिनेंटल रेसलिंग एंटरटेनमेंट (सीडब्ल्यूई) गुड़गांव के ताउ देवीवाल स्टेडियम में 8 और 12 अक्टूबर को पानीपत में दो अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबले आयोजित करेगी, जिसमें 15 अंतरराष्ट्रीय और 35 भारतीय पहलवान हिस्सा लेंगे।
हरियाणा सरकार ने इन दोनों मुकाबलों को मनोरंजन कर से छूट देने का फैसला किया है।  विज ने कहा कि हरियाणा सरकार खली के कार्यक्रमों का पूरा समर्थन करेगी।