Loading...

राइस मिलरों के हड़ताल खत्म, कस्टम मिलिंग के लिए मिलरों का आवेदन शुरू

image

Nov 28, 2016

राजपुर। राइस मिलरों के हड़ताल समाप्त होने के बाद अब कस्टम मिलिंग के लिए मिलरों का ऑनलाइन आवेदन मिलना शुरू हो गया हैं. पहले ही दिन 129 राइस मिलों में से 102 ने अपना आवेदन पंजीयन के लिए विभाग को भेजा है. मिलरों के हड़ताल समाप्ति के बाद अब विभाग भी धान संग्रहण केंद्रों से उठाव की प्रक्रिया में तेजी लाने में जुट गया है। अपको बता दें कि कस्टम मिलिंग के तहत राइस मिलों के लिए 30 अक्टूबर तक का समय पंजीयन के लिए निर्धारित किया गया था. जिसके तहत विभाग को 46 आवेदन मिले थे. लेकिन 10 नवम्बर से 4 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेशभर के राईस मिलर काम बंद हड़ताल पर चले गए, नतीजा जिन मिलों ने पंजीयन के लिए आवेदन किया था वे भी पंजीयन नहीं करा पाए.

16 दिनों तक चलने वाले हड़ताल को लेकर विभाग भी प्रभावित हो रहे धान उठाव को लेकर सख्त होने लगा. लिहाजा विभाग ने जिले के तमाम 129 राइस मिलों को नोटिस जारी करते हुए पंजीयन कर कस्टमिलिंग के तहत धान उठाव करने की चेतावनी दी. फिर भी कोई असर नहीं होता देख विभाग ने 25 नवम्बर और 27 नवम्बर को कार्रवाई करते हुए जिले के 19 राइस मिलों को सील कर दिया है.
इसी बीच प्रदेशभर में चल रहे राइस मिलरों के हड़ताल की समाप्ति की घोषणा के बाद विभाग ने मिलरों को रियायत देते हुए पंजीयन के लिए आवेदन मंगाया है. नतीजा पहले ही दिन जिले के 129 राइस मिलों में से 102 ने अपना आवेदन पंजीयन के लिए विभाग को भेजा है।

आवेदन मिलने के बाद विभाग ने भी धान उठाव को लेकर प्रक्रिया तेज कर दी है.जिले के 122 धान खरीदी केंद्रों में अब तक 88 हजार मिट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है. जिसमें से 46 हजार मिट्रिक टन धान का उठाव मार्कफेड ने संग्रहण केंद्रों के लिए किया है। बहरहाल विभाग हड़ताल समाप्ति के बाद केंद्रों में रखे शेष धानों के उठाव का भी दावा कर रहा है. लेकिन देखना ये है कि क्या वाकइ राइस मिलर ने सरकार से समझौते के बाद हड़ताल समाप्ति की घोषणा की है, या फिर प्रदेशभर में चल रहे प्रशासन के सख्त कार्रवाई का नतीजा है।