Nov 28, 2016
भोपाल। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2014 के चयन परिणाम की लिस्ट आज जारी कर दी गई है। इस परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को उनके अंकों के आधार पर पद आवंटित किया जाएगा। मध्यप्रदेश लोकसेवा आयोग ने वर्ष 2014 पीएससी में 575 अभ्यार्थियों का चयन राज्य सेवा के लिए किया गया है। इनमें 19 डिप्टी कलेक्टर और 56 डीएसपी पद के लिए चयन किया गया है। इटारसी की अदिति भावसार ने ओबीसी फीमेल केटेगरी में टॉप-10 किया है। अदिति इटारसी के ऋतुराज टाकीज के मालिक राजकुमार भावसार की बेटी हैं। इस परीक्षा में 3 लाख 50 हजार अभ्यार्थियों ने हिस्सा लिया था, जिनमें 1725 अभ्यार्थियों का चयन इंटरव्यू के लिए किया गया था, इंटरव्यू के बाद राज्य प्रशासनिक सेवा के लिए 575 अभ्यार्थियों का चयन किया गया है।