Jul 15, 2020
विकास सिंह सोलंकी : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना के मरीजों की संख्या जहाँ दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। वहीं बढ़ते मरीजों को देखते हुए लॉक डाउन की चर्चा भी जोरों पर है। वहीं कोरोना महामारी का असर इंदौर शहर, गांव, सेंट्रल जेल के बाद अब जिला जेल में भी देखने को मिल रहा है।
सेंट्रल जेल में लगभग 45 के करीब कोरोना पॉजिटिव मरीज
बता दें कि इससे पहले सेंट्रल जेल में लगभग 45 के करीब कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। लेकिन इस बार जिला जेल में तीन लोगों के स्टाफ पॉजिटिव मिलने के बाद जेल में हड़कंप सा मच गया है।
स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेट करने के बाद स्टाफ की जांच शुरू की....
इस बार पॉजिटिव मिले मरीजों में एक डिप्टी जेलर, एक कॉन्स्टेबल और एक हेड कॉन्स्टेबल है। तीनों कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ विभाग ने इन्हें आइसोलेट करने के बाद अन्य स्टॉफ़ की जांच करना शुरू की है