Loading...

CG/प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, 105 नए मरीजों की हुई पहचान

image

Jul 15, 2020

सत्या राजपूत : प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ती जा रही हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 105 नए मरीजों की पहचान की गई है। इसके साथ ही 73 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है तो वहीं एक मरीज की मौत हुई है।

संक्रमित मरीजोें की संख्या 4379
इस तरह अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4379 पहुंच गई है, जिनमें 3275 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये गए हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 1084 हो गयी है। राज्य में कोरोना से अब तक 20 लोगों की मौत हुई है। 

इन जगहों पर मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज
105 नए कोरोना पॉजीटिव मरीजों में बिलासपुर, सुकमा व नारायणपुर से 18-18, सरगुजा से 12, रायपुर से 09, बलरामपुर से 08, राजनांदगांव से 07, कोण्डागांव से 03, रायगढ़, कोरबा, कांकेर से 02-02, दुर्ग, गरियाबंद, सूरजपुर, जशपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा से 01-01 मरीज शामिल हैं।