Loading...
अभी-अभी:

डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एज्युकेशन: प्रवेश के लिए आवेदन 31 अगस्त तक

image

Aug 27, 2016

भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एज्युकेशन डी.एल.एड. में सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गयी है। प्रवेश प्रक्रिया में अप्रवेशित आवेदकों को महाविद्यालय की प्राथमिकता निर्धारण करने के लिये एक और अवसर उपलब्ध करवाया जा रहा है। आवेदक एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल पर पुन: प्राथमिकता निर्धारित करते हुए संस्था का चयन कर शेष रिक्त सीट पर प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं । ऐसे मूक-बधिर उम्मीदवार, जो डी.एल.एड. प्रवेश के लिये पूर्व में पंजीयन नहीं करवा सके हैं, वे नवीन पंजीयन कर संस्था का चयन कर सकते हैं। आवेदन एम.पी. ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से किये जा सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया में तिथिवार समय-सारणी एम.पी. ऑनलाइन और http://www.educationportal.mp.gov.in/ पर उपलब्ध है।