Apr 24, 2025
मध्यप्रदेश के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। केन्द्रीय कपड़ा मंत्रालय की ओर से प्रदेश को बड़ी सौगात दी गई है। जिसके अतंर्गत राज्य में पीएम मित्र पार्क परियोजना के तहत 21 सौ करोड़ रूपए की लागत से टेक्सटाइल पार्क बनाया जाएगा। यह पार्क भारत में अपनी तरह का पहला एकीकृत टेक्सटाइल पार्क होगा। जो मध्यप्रदेश में विकसित किया जाएगा। यह परियोजना न केवल राज्य की औद्योगिक क्षमता को नई पहचान देगी। बल्कि भारत के टेक्सटाइल सेक्टर की वैश्विक मंच पर प्रतिस्पर्धा बढ़ाएगी। साथ ही लाखों लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
पीएम मित्र पार्क में होंगी अत्यधुनिक सुविधाएं
पीएम मित्र पार्क को पूरा करने के लिए 14 महीने का समय दिया गया है। इस पार्क के लिए पहले जमीन आवंटित करने के लिए आवेदन दिए जाएंगे। अब तक इस परियोजना के लिए 10 हजार करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। इस पार्क में 20 एमएलडी शून्य अपशिष्ट जल निकासी संयंत्र (ZLD), सौर ऊर्जा आधारित पॉवर प्लांट, और श्रमिकों के लिए आवासीय सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
क्या है पीएम मित्र पार्क परियोजना
पीएम मित्र योजना प्रधानमंत्री के 5 एफ विजन से प्रेरित है। इसका उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करना और भारत को वैश्विक वस्त्र मानचित्र पर मजबूती से स्थापित करना है। इस पार्क के माध्यम से एक ही स्थान पर कपड़े तैयार करने के लिए जरूरी सारे काम किए जाएंगे। जैसे कताई, बुनाई, रंगाई और छपाई।
पीएम मित्र पार्क परियोजना से होगा आम जनता को सीधा लाभ
भारत सरकार के आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार पीएम मित्र पार्क परियोजना का सीधा लाभ आम जनता को होगा। इस परियोजना से वस्त्र मूल्य श्रृंखला से उद्योग की रसद लागत कम होगी। साथ ही हर पार्क के माध्यम से लगभग 1 लाख लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिलेगा। वहीं 2 लाख अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे।