Loading...
अभी-अभी:

अमित शाह क्षेत्रीय परिषद की बैठक खत्म: योगी और बघेल ने दी वर्चुअल उपस्थिती, इन मुद्दों पर चर्चा

image

Aug 22, 2022

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक खत्म हो चुकी है। बैठक मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल में चल रही थी। ये परिषद की 23वीं बैठक थी। इसमें मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के सीएम शामिल होने वाले थे। हालांकि राजधानी में खराब मौसम के चलते छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बैठक में नहीं आ सके। सीएम योगी और बघेल बैठक से वर्चुअली जुड़े थे।  

गृहमंत्री के आने पर MP पुलिस ने कार्यक्रमों के अनुसार ट्रैफिक रूट डायवर्ट किए थे।

इन मुद्दों पर हुई चर्चा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सुबह 10:45 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) पहुंचे। यहां 11 से 1 बजे तक मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक चली। इसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी मौजूद रहे। वहीं सीएम बघेल और मुख्यमंत्री योगी ने वर्चुअली उपस्थिति दर्ज की। सभी की मौजूदगी में इस बैठक में नक्सलवाद, आतंकवाद, किसान कल्याण, महिलाओं और बच्चों पर अपराध, अनाज वितरण और साइबर अपराध पर चर्चा हुई। 

आगे के कार्यक्रम

शाम 5 बजे गृहमंत्री कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित भारत की नई शिक्षा नीति के सेमिनार में भाग लेंगे। विधानसभा में करीब सवा घंटे तक कार्यक्रम में शाह रहेंगे। इसके बाद वो सएम हाउस में डिनर करेंगे। साम 7:30 तक वो वापस ताज होटल पहुंच जाएंगे। रात करीब 7:45 बजे वो होटल ताज में कृषि विपणन में सहकारी संस्थाओं के रोल को लेकर आयोजित बैठक में शामिल होंगे। रात 8:45 बजे पर शाह होटल ताज से रवाना होकर रात 9:10 बजे स्टेट हैंगर पर पहुंचकर दिल्ली रवाना होंगे।