Loading...
अभी-अभी:

ज्ञानवापी केस: श्रृंगार गौरी मामले में आज आखिरी सुनवाई, मुस्लिम पक्ष की ओर से एक नया मोड़

image

Aug 22, 2022

वाराणसी के ज्ञानवापी मामले में श्रृंगार गौरी प्रकरण की मेरिट पर आज दोपहर 2 बजे से सुनवाई शुरु हुई। ये सुनवाई जिला जज डॉ अजय कृष्ण विव्श्रेश की कोर्ट में होगी। माना जा रहा है कि आज की सुनवाई में मुस्लिम पक्ष हिंदू पक्ष की दलीलों पर जवाबी बहस करेगा। हालांकि, मुस्लिम पक्ष की ओर से केस में एक नया मोड़ आया है। बता दें कि इससे पहले 18 अगस्त को पिछली सुनवाई में लगातार तारीख को बढ़ाने की मांग से नाराज अदालत ने मसाजिद कमेटी पर 500 रुपय का हर्जाना लगाया था। 

मुस्लिम पक्ष का ट्विस्ट

आज वाराणसी के श्रृंगार गौरी मामले में आखरी हियरिंग है। सुनवाई से पहले मुस्लिम पक्ष की ओर से एडवोकेट योगेंद्र प्रसाद सिंह ने जवाब दाखिल करने से मना कर दिया है। ऐन वक्त पर सुनवाई से पहले 'मधु बाबू' उर्फ योगेंद्र प्रसाद सिंह तबियत बिगड़ने का हवाला देते हुए पीछे हट गए हैं। दरअसल, मुस्लिम पक्ष ने दो नए अधिवक्ता योगेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ मधु बाबू और शमीम अहमद की नियुक्ति की थी। अब कोर्ट में मुस्लिम पक्ष के दूसरी वकील शमीम अहमद कोर्ट में जवाब दाखिल करेंगे। 

मसाजिद कमेटी पर 500 हर्जाना

मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता अभय यादव के निधन का हवाला देकर अंजुमन इंतेजामिया के वकील योगेंद्र सिंह मधु बाबू और शमीम अहमद 10 दिन के समय की मांग की थी। जिला जज ने इसपर नाराजगी जताते हुए 500 रुपय हर्जाना लगाया और सुनवाई की तिथि 22 अगस्त नियत की थी।