Jan 21, 2017
भोपाल। बीएचईएल भोपाल फैक्ट्री में हुए एक हादसे में एक ठेका कर्मचारी की आज सुबह मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा ब्लॉक-1 के फेब्रिकेशन विभाग में उस समय हुआ जब करीब दो टन भारी लोहे की प्लेट क्रेन द्वारा रखते समय पास खड़े कर्मचारी बबलू भारती के ऊपर गिर गई। प्लेट के सिर पर गिरने से बबलू भारती का सिर फट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मृतक के साथी कर्मचारी ने बताया कि हादसा प्लेट को पकड़ने वाले हूक्स की पकड़ ढ़ीली पड़ जाने की वजह से हुआ। कर्मचारी के मुताबिक क्रेन का लिफ्टर खराब था। बावजूद इसके वरिष्ठ अफसरों के कहने पर खराब क्रेन से काम कराया जा रहा था। हादसे के बाद कर्मचारी को कस्तूरबा अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बबलू भारती बीएचएमएस के माध्यम से ठेका श्रमिक था। 26 वर्षीय बबलू भारती 60-क्वाटर बी सेक्टर पिपलानी निवासी था। हादसे की खबर सुनते ही ठेका श्रमिकों ने काम बंद कर हड़ताल शुरू कर दी है। इन ठेका श्रमिकों की मांग है कार्यस्थल पर उचित सुरक्षा हो और मृतक के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा दिया जाए।