Jan 21, 2017
भोपाल। आमिर खान की फिल्म दंगल देखने के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि प्रेरणा देने वाली इस फिल्म को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री किया जाएगा। मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद जल्द ही यह पूरे प्रदेश में टैक्स फ्री हो जाएगी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को पूरे परिवार के साथ राजधानी के रंगमहल टाकीज में फिल्म देखने गए थे। उन्होंने पूरी फिल्म देखने के बाद संवाददाताओं से कहा कि यह फिल्म लोगों को कुछ बनने की प्रेरणा देती है। इससे खेल भावना को बढ़ावा मिलेगा। मध्यप्रदेश सरकार इसे पूरे प्रदेश में टैक्स फ्री करने जा रही है।
इन प्रदेशों में पहले ही हो गई टैक्स फ्री
इससे पहले पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के बाद अब मध्यप्रदेश में भी इसे ट्रैक्स फ्री किया जा रहा है। हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगाट और उनकी बेटियों के जीवन संघर्ष पर बनी यह फिल्म को काफी लोकप्रियता मिल रही है।