Loading...

प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर इंदौर पहुंचे पुलिस महानिदेशक ने ली बैठक

image

Dec 31, 2022

मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन को पुलिस विभाग के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में एडिश्नल डीजी इंटेलीजेंट्स, आईजी लॉ एंड ऑर्डर समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने बताया कि, प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की सुरक्षा की तैयारियों की जानकारी ली। इंदौर पुलिस इस आयोजन को सफल और सुरक्षित कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में जो भी विदेशी मेहमान आएंगे। सभी को अच्छा और सुरक्षित वातारण उपलब्ध करवाया जाएगा। सभी लोग इसमें सहयोग कर रहे हैं।

मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना द्वारा इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन वा जी – 20 आयोजन को लेकर पुलिस विभाग के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए गए बैठक में एडिश्नल डीजी इंटेलीजेंट्स , आईजी लायन ऑर्डर से जुड़े अधिकारी भी मौजूद रहे।

दर्शन इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन सहित बड़े आयोजनों नव वर्ष में आयोजित किया जाना है जिनकी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा पुलिस और अन्य एजेंसी से जुड़े विभागों के जिम्मे हैं और इसी के तहत शहर में लगातार बैठकों का दौर जारी है। मध्य प्रदेश पुलिस के मुखिया सुधीर सक्सेना अपने एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे यहां उन्होंने विभाग के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक ली बैठक में इंदौर कमिश्नर और आईजी ग्रामीण ने प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर के आयोजन होना है।  

वही पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना द्वारा बताया की प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की सुरक्षा को लेकर चर्चा कर तैयारियों की जानकारी भी ली जिसमे प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। वही इंदौर पुलिस इस आयोजन को सफल और सुरक्षित कराने के लिए पूरी तरह तैयार है जिसको लेकर पुलिस के अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए गए है। 

प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर जो भी जरूरत होगी पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना द्वारा मुख्यालय से पूरी करवाई जाएगी प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में जो भी विदेशी मेहमान इंदौर आएंगे सभी को अच्छा और सुरक्षित वातारण उपलब्ध करवाया जाएगा सभी लोग इसमें सहयोग कर रहे है खास तौर पर इंदौर की जनता पूरा सहयोग कर रही है जिसमे पुलिस भी पूरी तरह से हेल्पिंग मोड में कार्य करेगी।