Dec 30, 2022
आईपीएस अफसरों को नए साल का तोहफा
14 एसपी प्रमोट होकर डीआईजी बने
दो डीआईजी पदोन्नत होकर आईजी बने
23 अफसरों को प्रवर श्रेणी वेतनमान
कुल 43 IAS अधिकारियों को नए साल का तोहफा
भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने आईपीएस अधिकारियों को नए साल के तोहफे के तौर पर पदोन्नति दी है. गृह मंत्रालय ने दो अधिकारियों को एडीजी, दो को आईजी, 14 को पुलिस उप महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया है।
1998 बैच के दो अधिकारी विवेक शर्मा और साजिद फरीद शापू को एडीजी बनाया गया है। वहीं, वर्ष 2005 के दो अधिकारी सुशांत कुमार सक्सेना और डॉ. आशीष को आईजी के पद पर प्रमोट किया गया है। इसके अलावा 2009 बैच के 14 अधिकारी तरुण नायक, नवनीत भसीन, अमित सिंह, शशिकांत शुक्ला, संतोष सिंह गौर, मुकेश श्रीवास्तव, सुनील कुमार पांडेय, ओम प्रकाश त्रिपाठी, मोनिका शुक्ला, मनोज कुमार सिंह, सुनील कुमार जैन, अवधेश गोस्वामी शामिल हैं. महेश चंद्र जैन और सविता सुहाने को डीआईजी बनाया गया है।
2007 के आईएएस अफसर
श्रीमन शुक्ला
स्वाति मीणा
स्वतंत्र कुमार सिंह
राम भोसले
राजेश कुमार कोल
ओम प्रकाश श्रीवास्तव ,अभय कुमार वर्मा
दीपक सिंह
संजय गुप्ता प्रमोट किए गए
संभागीय आयुक्त संवर्ग के वेतनमान पर प्रमोट किए गए।
2010 के आईएएस अधिकारियों को प्रमोट किए गए।
अवर सचिव वेतनमान पर प्रमोट किए गए।
अनय द्विवेदी
गणेश शंकर मिश्रा
तन्वी सुंद्रियाल
कौशलेंद्र विक्रम सिंह
तरुण राठी
कर्मवीर शर्मा
अनुराग चौधरी
भास्कर लक्षकार
अभिजीत अग्रवाल
आशीष सिंह
षणमुख प्रिया मिश्रा
छोटे सिंह
अक्षय कुमार सिंह
दिनेश श्रीवास्तव
सपना निगम
दीपक कुमार सक्सेना
राम प्रताप सिंह जादौन बसंत कुर्रे
संदीप कुमार माकिन
सुरेश कुमार
चंद्रशेखर वालींबे
अशोक कुमार चौहान को प्रवर श्रेणी वेतनमान पर प्रमोट किया गया सभी का प्रमोशन 1 जनवरी 2023 से लागू होगा।
2019 के 11 IAS भी प्रमोट किए गए
वरिष्ठ समय वेतनमान पर प्रमोट किए गए
अक्षत जैन
श्रेयांस कुमट
सृष्टि देशमुख
तन्मय वशिष्ठ शर्मा
काजल जावला
दिलीप कुमार
हिमांशु प्रजापति
आकाश सिंह
निधि सिंह पवार नवजीवन विजय नागार्जुन बी गौड़ा प्रमोट किए गए।