Dec 30, 2022
स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने बताया कि जबलपुर में अमेरिका से लौटी एक महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। 10 दिन में आएगी रिपोर्ट राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर पांच हो गए हैं।
चीन समेत दूसरे देशों में फैल रहे नए तरह के कोरोना BF.7 को लेकर भारत भी अलर्ट हो गया है। बढ़ते परीक्षण के साथ-साथ, राज्यों ने सकारात्मक परीक्षण करने वाले रोगियों के लिए जीनोम अनुक्रमण अनिवार्य कर दिया है। इसी बीच जबलपुर की एक महिला अमेरिका से कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल लिए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने बताया कि जबलपुर में अमेरिका से लौटी एक महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। 10 दिन में आएगी रिपोर्ट बता दें कि महिला अपनी बेटी से मिलने अमेरिका गई थी। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद महिला को घर में ही आइसोलेट कर दिया गया। परिवार के अन्य सदस्यों के भी सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल पांच कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने पांच देशों से आने वाले यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य कर दी है। इन देशों में चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड शामिल हैं। इन देशों से आने वाले लोगों को कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही पर्यटक भारतीय सम्मेलन में प्रवेश दिया जाएगा।