Loading...
अभी-अभी:

इंदौर : केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने शंकर लालवानी के समर्थन में मांगा वोट

image

May 14, 2019

अज़हर शेख : इंदौर में लोकसभा चुनाव के चलते लगातार राजनीति पार्टियों के बड़े नेताओं का आना शुरू हो गया है। इस बीच आज इंदौर में बीजेपी से उम्मीदवार शंकर लालवानी के लिए जनता से वोट देकर जीत की अपील की। अपील करने आए केंद्र मंत्री नितिन गडकरी ने व्यापारी प्रकोष्ट के सम्मेलन में पहुंचकर जनता को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की योजनाओ को गिनाया।

जो हमने 5 सालों में किया वो कांग्रेस 70 सालों में नहीं कर पाई
बता दें कि गडकरी ने कहा कि 2014 में हमारी पूर्ण बहुमत से सरकार बनी। लोगों के मन मे काँग्रेस के प्रति तमाम घोटालों को लेकर नाराजगी थी उस समय लोगों के मन में यह बात थी कि मोदीजी आएंगे तो देश के हालात बदलेंगे। 5 साल हमने क्या काम किया इसका अध्ययन कर लोगों से वोट मांगने चाहिए जो काम कांग्रेस 50 साल में नहीं कर सकी वही हमने 5 साल में किया। हमने पानी की समस्या का समाधान करने की पहल की अब पानी नहरों से नही बल्कि पाइप से जाएगा। पानी फिल्टर किया होगा। जिससे उत्पादन ढाई गुना बढ़ेगा नदी जोड़ने के लिए 36 योजनाये बनाई 16 की dpr तैयार है।

वाटर ऑथोरिटी बनाएंगे
वाटर ऑथोरिटी बनाएंगे। पावर ग्रिड की तरह वाटर ग्रिड बनाएंगे। देश में पानी की कमी नही है, पानी के नियोजन की कमी है पाकिस्तान और भारत में 6 नदियां बहती हैं, 3 का पानी हम उन्हें देते हैं, 3 का पानी वो हमें देते राजस्थान कैंनाल को भी मजबूत करेंगे, जिससे राजस्थान के 8 जिलों को पानी मिलेगा।

पाकिस्तान का पानी करेंगे बंद
पाकिस्तान में जाने वाला पानी रोककर पंजाब और हरियाणा को देंगे। नेहरूजी ने भाईचारा और प्रेम में 3 नदियों का पानी पाकिस्तान को दे दिया। हमने कहा पाकिस्तान यदि आतंकवाद बंद नही करेगा तो हम उनका पानी रोक देंगे। पाकिस्तान पानी की बूंद के लिए तरसेगा। इंदौर भोपाल हाईवे मंजूर किया है। इस पर औद्योगिक विकास, कृषि विकास, व्यापार विकास होगा