Loading...
अभी-अभी:

2000 से अधिक आशा कार्यकर्ताओं का राजधानी में प्रदर्शन, महीने भर से नहीं हुई कोई कार्रवाई

Aug 10, 2021

प्रदेश में अलग-अलग जिलों से 2000 से भी ज्यादा आशा कार्यकर्ता राजधानी में सोमवार को जहांगीराबाद के नीलम पार्क में एकत्रित हुई और सरकार के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन किया। मांगों के सम्बन्ध में ज्ञापन एसीएस से मुलाकात करना चाहती थी,लेकिन एसीएस ने मुलाकात करने से इंकार कर दिया। ऐसे में आशा कार्यकर्ताओं ने अब नीलम पार्क में ही डेरा जमा लिया है बताया गया है की 500 से अधिक आशा कार्यकर्ता नीलम पार्क में ही रूककर विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगी।

2000 से भी ज्यादा आशा कार्यकर्ता का प्रदर्शन

प्रदेश के अलग-अलग शहरों से ट्रेन और अपने वाहनों से आशाओं के पहुँचने का सिलसिला सुबह 8 बजे से शुरू हुआ था,देखते ही देखते आशा कार्यकर्ताओं से पार्क भरा नज़र आने लगा, 12  बजे तक 2000  से भी ज्यादा आशा कार्यकर्ता जुट गई थीं। ताली-थाली बजाकर आशा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।

बता दें की 24 जून को मिशन संचालक छवि भरद्वाज ने आशाओं को 10 हज़ार रूपए महीना देने का प्रस्ताव की बात कही थी, 5 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री की ओर से जल्द कार्रवाई की बात कही, लेकिन महीने भर बाद भी कोई करवाई नहीं हुई, इसलिए विरोध करना पड़ा।