Loading...
अभी-अभी:

चीन में रोज 9 हजार मौतें, अमेरिका प्लेन के पानी की करेगा जांच

image

Dec 30, 2022

चीन में कोरोना से हालात बेहद खराब हो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में इन्फेक्शन से हर दिन 9 हजार मौतें हो रही हैं। यह आंकड़ा पिछले हफ्ते से लगभग दोगुना है। इसी बीच अमेरिका, ताइवान, जापान, भारत, इटली, साउथ कोरिया, पाकिस्तान और मलेशिया ने चीन से आने वाले लोगों के लिए कोरोना प्रोटोकॉल बताए हैं। अब इन लोगों को यात्रा से पहले नेगेटिव कोरोना टेस्ट रिपोर्ट और वैक्सीनेशन का प्रमाण देना होगा।

उल्लेखनीय है कि दुनिया में अब तक 66 करोड़ 36 लाख 18 हजार 225 मामले सामने आ चुके हैं। सबसे पहले 11 जनवरी 2020 को चीन के वुहान में 61 साल के बुजुर्ग की मौत को दुनिया में कोविड से हुई पहली मौत कहा जाता है। अब तक 66 लाख 92 हजार 202 मौतें हो चुकी हैं। उधर अमेरिका कोरोना के नए वैरिएंट्स को ट्रैक करने के लिए नई जांच शुरू करने वाला है। इसके लिए इंटरनेशनल फ्लाइट्स में यूज किए गंदे पानी के सैंपल लिए जाएंगे। हेल्थ एजेंसी सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने इसका प्रस्ताव रखा है।

इजराइल में सबसे कट्टर सरकार 

73 साल के बेंजामिन नेतन्याहू इजराइल के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं। देश में बीबी के नाम से मशहूर नेतन्याहू ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। टाइम्स ऑफ इजराइल ने लिखा है कि नेतन्याहू की लीडरशिप में छह दलों की यह गठबंधन सरकार देश के इतिहास में अब तक की सबसे कट्टरपंथी सरकार है। आशंका जताई जा रही है कि अब फिलिस्तीन से संघर्ष और गहरा होगा। हालांकि छठवीं बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते वक्त नेतन्याहू को नारेबाजी का सामना करना पड़ा। संसद के बाहर भी उनके विरोधियों ने बैनर पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन किया।