Dec 30, 2022
अपना फर्ज निभाने के बाद कर्त्तव्य पथ पर निकले मोदी
आज सुबह ही तीन दुखद घटनाएं सामने आने से दिन की शुरूआत ब्लैक फ्राइडे की तरह हुई । तड़के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन का निधन हो गया, मोदी ने उनके अंतिम संस्कार के बाद पूर्व निर्धारित सरकारी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। वहीं दुनिया के महानतम फुटबॉलर्स में से एक पेले का निधन हो गया। जबकि भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का हरिद्वार के पास रोड एक्सीडेंट हुआ, उन्हें काफी चोटें आई है तथा अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
पीएम मोदी ने दी मुखाग्नि
पीएम मोदी (PM Modi) की मां हीरा बेन का निधन अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में सुबह 3:30 बजे हुआ। हीरा बेन को मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मोदी सुबह सात बजे दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचे, हीरा बेन का अंतिम संस्कार गांधीनगर के श्मशान घाट में किया गया। मोदी ने मां के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी, इससे पहले अंतिम सफर के दौरान वे मां की पार्थिव देह कंधे पर लेकर गांधी नगर स्थित घर से निकले। यात्रा के दौरान वे शव वाहन में ही पार्थिव देह के करीब बैठे रहे।
अंतिम संस्कार के बाद वंदे भारत को हरी झंडी: प्रधानमंत्री मोदी अपनी मां के अंतिम संस्कार के फर्ज के बाद कर्मयात्रा पर निकल पड़े। उन्होंने अपने सभी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम यथावत रखे हैं। उन्होंने बंगाल को 7800 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम में शामिल हुए। इसमें मौजूद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम की मां के निधन पर दुख जताया व मोदी से कार्यक्रम को छोटा करने की अपील की। ममता ने कहा, आपसे अनुरोध है कि इस कार्यक्रम को छोटा रखें क्योंकि आप अभी अपनी मां के अंतिम संस्कार से आए हैं।
ब्लैक पर्ल हुए विदा
ब्राजील के फुटबॉलर पेले (Pele) का निधन आज 82 वर्ष की उम्र में हुआ। पेले की बेटी केली नैसिमेंटो ने इंस्टाग्राम के जरिए उनके निधन की जानकारी दी। 20वीं सदी के महान फुटबॉलर पेल को कोलन कैंसर था और वह पिछले कुछ दिनों से साओ पाउलो के हॉस्पिटल में भर्ती थे। ज्यादातर फॉर्वर्ड पोजीशन पर खेलने वाले पेले को दुनिया का सबसे महान फुटबॉलर कहा जाता है। उनका असली नाम एडसन एरंटेस डो नासिमेंटो था, लेकिन शानदार खेल के चलते उन्हें कई दूसरे नामों से भी जाना जाता था। पेले को 'ब्लैक पर्ल, 'किंग ऑफ फुटबॉल', 'किंग पेले' जैसे कई सारे निकनेम मिले। पेले अपने जमाने के सबसे महंगे फुटबॉलर्स भी थे। पेले की तीन पत्नियां हैं, लेकिन कितने बच्चे हैं, इसको लेकर विवाद होते रहे हैं। पेले खुद एक इंटरव्यू में कह चुके हैं कि उन्हें याद तक नहीं कि उनके कितने बच्चे हैं। हालांकि ऑफिशियल रिकॉर्ड में पेले के 7 बच्चों के नाम सामने आते हैं।
मां को सरप्राइज़ देने जा रहे थे ऋषभ, बाल बाल बचे
टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का सुबह एक्सीडेंट हुआ वे दिल्ली से कार में सवार होकर अपने घर रुड़की जा रहे थे। सुबह सवा 5 बजे कार डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई। 108 एंबुलेंस के जरिए पंत को पहले स्थानीय अस्पताल और बाद में ऋषिकेश के ऐम्स में भर्ती करवाया गया। उनके पैर में फैक्चर बताया जा रहा है। सिर और पीठ पर भी गहरी चोट लगी है। हालांकि अभी हालत खतरे से बाहर बताई गई है ।
रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड पर यह एक्सीडेंट हुआ। पंत हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा थे। कार में झुलस भी सकते थे पंत : उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार के मुताबिक, पंत को गाड़ी चलाते समय झपकी आ गई थी, जिसके कारण वह कार पर से कंट्रोल खो बैठे। एक्सीडेंट के समय पंत कार में अकेले थे। एक्सीडेंट के बाद पंत जलती हुई कार की खिड़की तोड़कर बाहर निकले थे। एमआरई के बाद पता चलेगा कि उनके घुटने में कौन सी हड्डी टूटी है। डाक्टरो का कहना है कि वह अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए घर जा रहे थे। पंत सीट बेल्ट नहीं पहने थे इसलिए वे सुरक्षित बाहर आ गए। अगर वे सीट बेल्ट पहने होते तो कार में आग लगने के बाद वह झुलस सकते थे।