Jul 16, 2020
अशफाक अंसारी : बीना जंक्शन का नाम जल्द ही देश के इतिहास में लिखा जाने वाला है, क्योंकि बीना में देश का पहला रेलवे सोलर प्लांट बीएचईएल की मदद से तैयार किया जा चुका है। बता दें कि, भारतीय रेल जल्द ही सौर ऊर्जा की मदद से ट्रेनों का संचालन करने की तैयारी में है। जो भारतीय इतिहास में पहली बार होगा।
सेालर प्लांट में सौर ऊर्जा का उत्पादन शुरू
बीएचईएल इंजीनियर पंकज ने बताया कि सोलर प्लांट में सौर ऊर्जा का उत्पादन शुरू हो चुका है। जिसकी सालाना उत्पादन क्षमता 25 लाख यूनिट होगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस प्लांट की मदद से 1.37 करोड़ की बचत होगी। प्लांट में डीसी धारा को एसी धारा में कन्वर्ट करने के लिए विशेष तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। 25 केवी ओवरहेड लाइन से जोड़कर ट्रेन को चलाने की रेलवे की योजना है। बीना में रेलवे की खाली जमीन होने के चलते पिछले वर्ष सांसद राज बहादुर सिंह के द्वारा 1.7 मेगा वाट का सौर ऊर्जा प्लांट का भूमि पूजन किया गया था जो अब लगभग पूरा हो चुका है।
रेलवे सोलर प्लांट का शुभारंभ
जानकारी के अनुसार, रेलवे सोलर प्लांट का शुभारंभ करने के लिए रेल मंत्री बीना आ सकते हैं। जिसके चलते रेल प्रशासन के द्वारा तैयारियां की जा रही हैं। हालांकि सौर ऊर्जा की मदद से कई रेलवे स्टेशनों पर बिजली की जरूरतों को पूरा किया जा रहा है। फिलहाल रेलवे सौर ऊर्जा प्लांट का परीक्षण चल रहा है और जल्द ही रेलवे के इतिहास में नया अध्याय जोड़ा जाएगा।