Loading...
अभी-अभी:

Happy New Year 2023: वृंदावन में होटल और गेस्ट हाउस खचाखच भरे, ठाकुरजी के दर्शन के लिए भक्तों का लगा तांता

image

Dec 31, 2022

बांके बिहारी मंदिर रोड पर श्रद्धालुओं की भीड़

मथुरा के वृंदावन में 31 दिसंबर साल का आखिरी दिन है। श्री बांके बिहारी के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। नए साल के मौके पर विभिन्न मंदिरों में विशेष कार्यक्रमों की तैयारी शुरू हो गई है। नए साल की पूर्व संध्या पर जहां बांकेबिहारी मंदिर को रंग-बिरंगे गुब्बारों और फूलों से सजाया गया है, वहीं ठाकुरजी को मंत्रमुग्ध कर देने वाला परिधान पहनाया जाएगा। इस्कॉन मंदिर बदले हुए रूप में नजर आएगा। ठाकुर श्रीबांके बिहारी मंदिर शनिवार को श्रद्धालुओं से खचाखच भरा रहा।

ठाकुर श्रीबांके बिहारी मंदिर समेत वृंदावन के प्रमुख मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए श्रीबांकेबिहारी मंदिर में भी सुगंधित इत्र का छिड़काव किया जा रहा है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल आदि राज्यों के साथ-साथ देश विदेश से भी श्रद्धालु वृंदावन पहुंचे हैं। होटल एसोसिएशन के मुताबिक, वृंदावन के आश्रमों, गेस्टहाउस और धार्मिक स्कूलों में ठहरने के लिए फिलहाल कोई कमरा उपलब्ध नहीं है।

25 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना
पिछले सालों पर नजर डालें तो पर्यटन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2021 में 18 लाख श्रद्धालु ब्रज में आए थे। इस साल यह आंकड़ा 25 लाख से अधिक होने का अनुमान है। कोरोना के पीक ईयर 2020 में भी ब्रज पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 91 लाख 26 हजार 481 थी। जिनमें से 23 हजार 481 विदेशी श्रद्धालु थे।
 
भक्त मित्र भक्तों का मार्गदर्शन करेंगे
नववर्ष पर वृंदावन आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन ने हर ट्राई-जंक्शन पर भक्त मित्रों को तैनात किया है। डीएम पुलकित खरे ने बताया कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ प्रेम पूर्वक व्यवहार करने का निर्देश श्रद्धालुओं को दिया गया है। श्रद्धालू मित्रा एनसीसी, एनएसएस, स्काउट्स और नेहरू युवा केंद्र से जुड़े युवा हैं।

श्रद्धालुओं के लिए सुविधा केंद्र बनाया जाएगा
वृंदावन में नगर निगम प्रशासन 31 दिसंबर और एक जनवरी को होने वाली भीड़ को ध्यान में रख रहा है। श्रीबैंक बिहारी मंदिर के पास अस्थायी सुविधा का निर्माण करने जा रहा है। नगर निगम के अपर नगर आयुक्त क्रांतिशेखर सिंह ने बताया कि वीआईपी पार्किंग व विद्यापीठ चौक के पास झुनझुनवाला कोठी में सेंटर शुरू किया जा रहा है। लोगों के बैठने के लिए कुर्सियाँ और विकलांगों और बुजुर्गों के लिए व्हीलचेयर होंगी।

नए साल में इस्कॉन मंदिर अलग-अलग रूपों में नजर आएगा
वृंदावन के इस्कॉन मंदिर में देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु नववर्ष मनाने आ रहे हैं। इसे देखते हुए मंदिर प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। मंदिर को सजाने के लिए विदेशी फूल लाए जाते हैं। इस्कॉन वृंदावन के मीडिया प्रभारी रविलोचन दास ने कहा कि नए साल में श्रद्धालुओं को मंदिर का नया रूप देखने को मिलेगा। ठाकुरजी भव्य वस्त्र धारण करेंगे। मंदिर में भजन-संकीर्तन के कार्यक्रम शुरू हो गए हैं।