Dec 31, 2022
भारतीय स्टार विकेटकीपर पंत के कार एक्सीडेंट में गंभीर घायल होने के बाद कयास
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पंत की कार रुड़की के पास डिवाइडर से टकरा गई जिसके कारण उसमें आग लग गई। पंत को फौरन देहरादून के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पंत को सिर और पैर में चोट लगी है। उनके पीठ में भी चोट के निशान हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि फिलहाल उनका क्रिकेट के मैदान पर लौटना संभव नहीं है। डॉक्टरों की माने तो उन्हें पूरी तरह से ठीक में तीन से चार महीने का समय लग सकता है।
लभ पंत को लेकर यह खबर इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के लिए परेशानी भरा हो सकता है। पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं। वहीं टीम की टीम तैयारियां भी आगामी 2023 सीजन के लिए जोरों पर है। ऐसे में पंत अगर समय से ठीक नहीं हो पाते हैं तो फ्रेंचाइजी को उनका विकल्प तलाशना होगा। ऐसे में अगर पंत समय से ठीक नहीं पाते हैं तो कौन कप्तानी कर सकते हैं।
डेविड वॉर्नर : कार एक्सीडेंट में चोटिल ऋलभ पंत अगर आईपीएल के लिए टीम में वापसी नहीं कर पाते हैं तो उनकी जगह डेविड वॉर्नर को कप्तानी सौंपी जा सकती है। वॉर्नर को इंटरनेशनल और आईपीएल दोनों में कप्तानी करने का अच्छा खासा अनुभव है। आईपीएल में वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए लंबे समय तक कप्तानी कर चुके हैं। डेविड वॉर्नर को आईपीएल में कुल 69 मैचों में कप्तानी करने का अनुभव है। इस दौरान उन्होंने 35 मुकाबलों में जीत हासिल की जबकि 32 मैच में हार मिली। वहीं दो मैच टाई रहा। वॉर्नर की कप्तानी में टीम के जीतने का प्रतिशत भी 52.17 का रहा है। वहीं वॉर्नर का आईपीएल करियर भी काफी शानदार रहा है। वह इस लीग में अब तक कुल 162 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 42.01 की औसत से 5881 रन बनाए हैं। इस दौरान वॉर्नर ने 55 अर्धशतक और 4 शतक भी लगाए हैं। वॉर्नर इस लीग में पहले विदेशी खिलाड़ी हैं जिन्होंने 5 हजार से अधिक रन बनाने का कारनामा किया है। ऐसे में पंत की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया का यह धाकड़ खिलाड़ी कप्तान बन सकता है।
पृथ्वी शॉ : दिल्ली कैपिटल्स की टीम पंत की जगह अगर डेविड वॉर्नर को कप्तान नहीं बनाती है पृथ्वी शॉ एक विकल्प हो सकते हैं। पृथ्वी शुरुआत से ही दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे हैं। वहीं उन्हें अंडर-19 और मुंबई की घरेलू टीम में कप्तानी करने का अनुभव है। पृथ्वी ने अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 विश्व कप का खिताब जिताया है। इस लीग में पृथ्वी शॉ को 63 मैचों में खेलने का अनुभव हो चुका और वह गेम को अब पूरी तरह से समझने लगे हैं। इसके अलावा उनकी उम्र भी अभी काफी कम है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें कप्तान बनाने पर विचार कर सकती है।
टखने और घुटने पर गंभीर चोट
उत्तराखंड के रुड़की के पास हुए गंभीर कार एक्सीडेंट में घायल भ पंत को लेकर देहरादून के मैक्स अस्पताल ने एक मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। इस बुलेटिन में भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत के सिर और रीढ़ की एमआरआई के परिणाम को सामान्य बताया है। पंत को चेहरे पर भी चोट आई है जिसके लिए उन्हें प्लास्टिक सर्जरी करानी होगी। वहीं दर्द और सूजन के कारण उनके टखने और घुटने का एमआरआई स्कैन शनिवार तक के लिए टाल दिया गया है। इससे पहले दिन में बीसीसीआई ने भी एक बयान जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि ऋषभ के माथे पर दो कट लगे हैं, उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है और उनकी पीठ पर चोट लगी है। हादसा 30 दिसंबर को तड़के हुआ जब पंत कार से दिल्ली से रुड़की जा रहे थे और उनकी कार गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। बाएं हाथ के बल्लेबाज को शुरू में स्थानीय अस्पताल सक्षम हॉस्पिटल मल्टीस्पेशलिटी एंड ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया था, जहां देहरादून के मैक्स अस्पताल में ले जाने से पहले उन्हें चोटों का इलाज किया गया।
पंत को मौत के मुंह से निकालने वाले को लक्ष्मण का सलाम
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पंत की कार डिवाइडर से जा टकराई और आग लग गई। हरियाणा रोडवेज के बस ड्राइवर सुशील कुमार ने फौरन बाहर निकाला और एम्बुलेंस को फोन कर अस्पताल पहुंचाने में मदद की। सुशील अगर सही समय पर नहीं पहुंचते तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी। इस जांबाजी पर पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने आभार व्यक्त किया है। लक्ष्मण ने ट्वीट कर लिखा, 'ऋषभ पंत को जलती हुई कार से दूर ले जाने वाले हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर सुशील कुमार को आभार, उन्होंने पंत को चादर में लपेट कर एंबुलेंस बुलाई। आपकी निस्वार्थ सेवा के लिए हम आपके बहुत ऋणी हैं सुशील जी।'