Loading...
अभी-अभी:

जंगल में रोते बिलखते मासूम को देख जागी ममता

image

Sep 30, 2016

सिंगरौली। जिले के मोरवा के झिगुरदा इलाके में एक महिला को रोता-बिलखता मासूम मिला, जिसके बाद वो उसे अपने घर ले आई। लेकिन सूचना मिलने पर पुलिस ने बच्चे को शांति बाई से वापस लेकर अस्पताल में भर्ती करा दिया है। फिलहाल पुलिस बच्चे के असली मां- बाप की तलाश में जुट है। 

दरअसल, मोरवा गांव की रहने वाली शांति बाई एनसीएल झिगुरदह कोल माइंस के पास जंगल में लकड़ी बीनने गई थी। तभी उसको जंगल में रोता-बिलखता लावारिस मासूम दिखा। जिसके बाद महिला उसे अपने घर ले आई। महिला के बच्चे नहीं होने के कारण मासूम को खुद पालने का फैसला किया। जब ग्रमीणों को पता चला तो उन्होंने मोरवा थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घर पहुँचकर महिला से बच्चा वापस लेकर उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया। मासूम के असल माँ-बाप की तलाश की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक बच्चे को उसकी मां जंगल में छोड़कर चली गई होगी। मासूम के असल मां बाप का पता लगाया जा रहा है। जिसके बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।