Loading...
अभी-अभी:

अवैध हथियारों का गढ़ बना भिंड

image

Aug 27, 2016

भिंड। अवैध हथियारों की तस्करी में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। इस बार पुलिस ने अवैध हथियार खरीदने आए गुजरात के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चार पिस्टल और 90 कारतूस बरामद हुए है। जानकारी के मुताबिक,गोहद चौराहा और कोतवाली थाना पुलिस को मुखबिर से अवैध हथियारों के खरीदने की खबर मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एसटीएफ की रिपोर्ट में हाल ही में खुलासा हुआ था कि, प्रदेश में इंदौर और भिंड जिलों में सबसे ज्यादा अवैध हथियारों की तस्करी होती हैं। प्रदेश के अवैध हथियारों के इस कारोबार से 20 राज्यों तक फैले होने का खुलासा भी इस रिपोर्ट में हुआ था पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने बताया, ‘पिछले छह माह में हमने 433 अवैध हथियार और 1454 कारतूस जप्त किये हैं। इस कारण हत्या, हत्या के प्रयास, और डकैती जैसी अपराधिक वारदातों में कमी आई है.'

छह महीने में 433 अवैध हथियार जब्त

पिछले तीन सालों में अवैध हथियार बरामद करने के आंकडे देते हुए एसपी ने बताया कि वर्ष 2013 में 134 अवैध हथियार व 234 कारतूस, वर्ष 2014 में 166 अवैध हथियार व 232 कारतूस तथा वर्ष 2015 में 269 अवैध हथियार व 387 कारतूस जप्त किये गये थे. जबकि वर्ष 2016 के पहले छह माह में ही जिले में 433 अवैध हथियार व 1454 कारतूस जप्त किये गये हैं। उन्होंने बताया कि इस मुहिम के तहत अब तक जिले में अवैध हथियारों के छह तस्करों को पकडा गया है तथा अन्य लोगों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा. एसपी ने दावा किया कि वर्ष 2014 और वर्ष 2015 के प्रथम छह माह के अपराध आंकडों की तुलना वर्ष 2016 के छह माह से की जाये तो पता चलता है कि जिले में हत्या, हत्या के प्रयास और अपहरण के अपराधों में कमी आई है।