Loading...
अभी-अभी:

हिम शिवलिंग के दर्शन के लिए 11000 तीर्थ यात्री रवाना

image

Jul 10, 2018

जम्मू-कश्मीर में बालटाल और नुनवान पहलगाम शिविर से 11,000 तीर्थयात्रियों का जत्था मंगलवार को पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हो गया अब तक 1,04,000 से अधिक तीर्थयात्री बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं जम्मू से मंगलवार सुबह तीर्थ यात्रियों का एक जत्था बालटाल और नुनवान शिविर के लिए रवाना हुआ जिसमें महिलाएं और साधु भी शामिल हैं।

तीर्थयात्रा सामान्य रूप से चल रही थी लेकिन बारिश के बाद भूस्खलन और सडक़ पर फिसलन की वजह से ये प्रभावित हुई एक आधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि 60 दिन तक चलने वाली इस वार्षिक तीर्थयात्रा के 12वें दिन सोमवार रात तक 9,609 यात्री पवित्र शिवलिंग के दर्शन कर चुके थे उन्होंने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर बने विश्राम शिविरों में रात में ठहरे तीर्थयात्री मंगलवार सुबह पवित्र गुफा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

अधिकारियों ने यूनीवार्ता को बताया कि सोमवार को जम्मू से पहुंचे करीब 5000 से अधिक तीर्थयात्रियों का जत्था मंगलवार सुबह नुनवान पहलगाम शिविर से चंदनवाड़ी के लिए रवाना हो गया इस बीच चंदनवाड़ी और अन्य जगहों पर विश्राम शिविरों में रात में ठहरे तीर्थयात्री मंगलवार सुबह गुफा के दर्शन के लिए रवाना हो गये।

उन्होंने कहा कि मंगलवार सुबह करीब 6,000 तीर्थ यात्री बालटाल शिविर से भी गुफा के दर्शन के लिए रवाना हुए तीर्थयात्रियों का सबसे छोटे 14 किलोमीटर के पहाड़ी रास्ते का सफर तय कर मंगलवार अपराह्न पवित्र गुफा तक पहुंचने का कार्यक्रम है गुफा के आसपास शिविरों में ठहरे अधिकांश तीर्थयात्री मंगलवार सुबह गुफा के दर्शन कर वापस लौटने लगे हैं।