Loading...
अभी-अभी:

आपका दिमाग ख़राब कर सकती है नेल पॉलिश....

image

Jan 20, 2019

फैशन का दौर बढ़ता ही जा रहा है और लड़कियां इसमें कहीं हद तक आगे निकलती जा रही हैं ऐसे में आप जानते ही यहीं लड़कियों को नेल पॉलिश लगाने का काफी शौक होता है इससे उनका लुक सुंदर बनता है साथ ही उनके हाथ की चमक बढ़ाती है ये नेल पॉलिश आपको बता दें, नेलपॉलिश आपके नाखूनों को खराब कर देती है इसी के साथ आपकी सेहत पर भी काफी असर पड़ता है जिसे आप नहीं जानते होंगे जानते हैं आपकी सेहत को क्या नुकसान पहुंचाती हैं।

नेलपॉलिश लगाने के दुष्प्रभाव

- नेलपॉलिश में पाए जाने वाले केमिकल आपके पाचन तंत्र और तंत्रिका तंत्र को भी प्रभावित करते हैं जिसकी वजह से आपके शरीर का पूरा सिस्टम बिगड़ जाता है इसलिए जरूरत से ज्यादा नेलपॉलिश का प्रयोग करने से बचें।

- नेलपॉलिश में ट्रिफेन्यल फॉस्फेट नामक जहरीला पदार्थ पाया जाता है लेकिन किसी भी नेलपॉलिश की बॉटल में इसका जिक्र नहीं होता है

- कई बार नेलपॉलिश में पाए जाने वाले केमिकल से एलर्जी हो जाती है जैसे नेलपॉलिश लगाने के 8 से 10 घंटे के बाद आपके गले में सूजन और खराश जैसी समस्या भी हा सकती है।

- नेलपॉलिश में पाए जाने वाले जहरीले पदार्थ का असर सीधा आपके दिमाग और रीढ़ की हड्डी पर होता है इसकी वजह से आपका दिमाग कमजोर हो सकता है और रीढ़ की हड्डी भी कमजोर हो जाती है।