Dec 5, 2025
कान्हा में रात का जादू हमेशा के लिए गायब! नाइट सफारी पर सुप्रीम कोर्ट ने लगा दी मुहर बंदी
अमित चौरसिया मंडला : मध्य प्रदेश का विश्व प्रसिद्ध कान्हा टाइगर रिजर्व अब रात में सूना हो जाएगा। 30 नवंबर 2025 से यहां चलने वाली रोमांचक नाइट सफारी को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। बाघों की दहाड़, तेंदुए की चमकती आँखें और जंगल की रहस्यमयी रातें अब सिर्फ दिन के पर्यटकों के लिए याद बनकर रह जाएंगी।
सुप्रीम कोर्ट का सख्त आदेश, वन्यजीवों की सुरक्षा सबसे ऊपर
माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वाइल्ड लाइफ) के आदेश से 30 नवंबर से नाइट सफारी पर पूर्ण विराम लगा दिया गया। पार्क प्रशासन का कहना है कि अदालत का आदेश होने के कारण इसमें कोई बदलाव संभव नहीं है। हाल ही में रात की सफारी में पर्यटकों को बाघिन और उसके शावकों का दुर्लभ नजारा देखने को मिल रहा था, जो अब हमेशा के लिए खत्म हो गया।
पर्यटकों को मिलेगी पूरी रकम वापस, लेकिन मन मायूस
जिन पर्यटकों ने दिसंबर-जनवरी के लिए नाइट सफारी की एडवांस बुकिंग कराई थी, उन्हें शासकीय प्रक्रिया से पूरा रिफंड दिया जाएगा। पार्क के क्षेत्र संचालक रविंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का अक्षरशः पालन किया जा रहा है।
जिप्सी ऑपरेटर, ड्राइवर और गाइडों की कमर टूटी
नाइट सफारी बंद होने से सबसे बड़ा आर्थिक झटका स्थानीय जिप्सी मालिकों, ड्राइवरों और गाइडों को लगा है। रात की सफारी से होने वाली अच्छी-खासी कमाई अब बंद हो गई। सैकड़ों परिवारों की रोजी-रोटी पर संकट के बादल छा गए हैं।
कान्हा की रातें अब सिर्फ जंगल के जानवरों के लिए रह गईं... इंसानों का रोमांच यहाँ रुक गया।







