Loading...
अभी-अभी:

कृष्णा ज्वेलर्स व्यापारी रहस्य तरीके से गायब, सीएम भूपेश बघेल के विधानसभा पाटन में करता था काम

image

Jan 20, 2019

चंद्रकांत देवांगन : पाटन स्थित कृष्णा ज्वेलर्स के संचालक देर शाम अपने घर लौटते समय रहस्यमय तरीके से गायब हो गए वहीं उनके ज्वेलरी दुकान भी सुबह खुली मिली। परिजनों ने देर रात नेवई थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया, वहीं पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है इस मामले का खुद दुर्ग पुलिस अधीक्षक प्रखर पांडेय जांच कर रहे है। यह मामला इस कारण भी खास है कि गायब ज्वेलरी दुकान संचालक व्यापारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा पाटन में करता था और निवास गृह मंत्री के विधानसभा क्षेत्र के रिसाली बस्ती में करता था बहरहाल पुलिस इस पुरे मामले की जाँच में जुट गई है।
दरअसल कृष्णा ज्वेलर्स के संचालक हरिप्रसाद देवांगन विगत 10 वर्षों से पाटन में ज्वेलरी दुकान संचालित करता है और रोजाना अपने निवास रिसाली से बस से आना जाना करते थे। जानकारी के मुताबिक रोजाना की भांति हरिप्रसाद अपने दुकान से शाम 7 बजे दुकान में ताला बंद कर बस से मरोदा पहुंचे जहां वे सायकल दुकान में रखी अपनी सायकल लेकर अपने घर रिसाली बस्ती जाने के लिए निकले लेकिन 8 बजे तक जब घर नही पहुंचे तब परिजनों ने उनके मोबाइल पर फ़ोन किया लेकिन हरिप्रसाद का मोबाइल बन्द बताने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की जब कहीं पता नही चला तब कही जाकर परिजनों ने नेवई थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई।

परिजनों को आज सुबह तब ज्यादा खतरा महसूस हुआ जब पाटन स्थित ज्वेलरी दुकान के बाजू वाले दुकानदार ने फोन पर सूचना दी कि आपकी दुकान खुली हुई है और किसी ने बाकायदा चाबी से उन तालो को खोलकर पहले चैनल फिर शटर को खोला है ऐसी सूचना मिलते ही परिजन घबराकर इसकी सूचना नेवई थाने में दिए और अपहरण होने की आशंका व्यक्त किए। पूरे मामले में परिजनों ने पाटन पहुचे पुलिस अधीक्षक प्रखर पांडेय को डेढ़ किलो सोना 50 किलो चांदी और नगर राशि गायब होने की जानकारी दी है।

पुलिस ने गंभीरता को देखते हुए सभी तथ्यों पर जांच शुरू कर दी है पुलिस के अनुसार फिलहाल अभी संचालक का गुमशुदगी दर्ज कर जांच की जा रही है वही दुकान के खुले होने पर पाटन थाने में धारा 457 के तहत मामला पंजीबद्ध कर टीम बनाकर जांच में जुट गई है। पुलिस को यह मामला संदेहास्पद लग रहा है वही गायब हुए संचालक की जानकारी के बाद ही कुछ स्पष्ट होने की बात भी कह रहे है। वहीं पुलिस ने इस मामले को लेकर परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।