Loading...
अभी-अभी:

आसमान की आग से इलाकों में पानी की किल्लत

image

Mar 26, 2017

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मार्च के महीने में ही आसमान से आग बरसना शुरू हो गई है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। कई इलाकों में तो पानी की किल्लत शुरू हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर संभाग का तापमान 41 डिग्री पहुंच चुका है। वहीं बिलासपुर संभाग में पारा 40 डिग्री तक चला गया है. रायपुर के अलावा दुर्ग, जगदलपुर, अंबिकापुर में तापपान 37 डिग्री से ज्यादा पहुंच चुका है. सुबह के समय हवा में नमी घट गई है। मौसम विभाग की मानें तो ऐसी गर्मी 2011 में थी. उस समय मार्च में रायपुर का तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया था. उसके बाद तापमान 39 से 40 डिग्री के बीच रहा है. इस साल रायपुर का तापमान 41 डिग्री पहुंच गया है। रायपुर का तापमान दूसरे राज्यों की राजधानी से 4 डिग्री ज्यादा तक बना हुआ है. गौरतलब है कि अप्रैल और मई के महीने में तापमान औसतन 40 के पार रहता है। मौसम विभाग का अनुमान है. इस साल पूरे गर्मी के महीने बीते साल की तुलना में एक प्रतिशत तक तापमान ज्यादा रहेगा. इससे लोगों को गर्मी से परेशानी हो सकती है।