Sep 16, 2025
पीएम मोदी का जन्मदिन: धार में पीएम मित्र पार्क का उद्घाटन, 3 लाख को रोजगार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के धार में देश के सबसे बड़े पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क का उद्घाटन करेंगे। यह मेगा पार्क 2100 एकड़ में फैला होगा और कपड़ा उद्योग को बढ़ावा देगा। इस परियोजना से 3 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।
रोजगार के अवसर
इस पार्क से धार, झाबुआ, आलीराजपुर और बड़वानी के आदिवासी श्रमिकों और हुनरमंद महिलाओं को प्राथमिकता मिलेगी। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 3 लाख से अधिक रोजगार सृजित होंगे।
पार्क की खासियत
यह पार्क 5F चेन– फार्म, फाइबर, फैक्ट्री, फैशन और फॉरेन– को एकीकृत करेगा। सोलर एनर्जी और जीरो लिक्विड डिस्चार्ज सिस्टम से पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित होगा। प्लग एंड प्ले यूनिट्स, तैयार शेड, बिजली, पानी, लॉजिस्टिक हब, वेयरहाउस और पार्किंग की सुविधा होगी।
अन्य राज्यों में प्रगति
तमिलनाडु, तेलंगाना, गुजरात, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भी पीएम मित्र पार्क बन रहे हैं। ये पार्क विदेशी कंपनियों के लिए लॉजिस्टिक सुविधाएं प्रदान करेंगे।
धार क्यों चुना गया?
धार का बदनावर मुंबई के जेएनपीटी और गुजरात के कांडला पोर्ट से बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करता है। हाईवे नेटवर्क और पर्यावरण संतुलन पर ध्यान इस परियोजना को खास बनाता है।