Loading...
अभी-अभी:

इस लिए ठेकेदारों ने की हड़ताल? 

image

Aug 23, 2017

धमतरी : छत्तीसगढ़ ठेकेदार संघ के अहवान पर जिले भर के ठेकेदारों ने धरना प्रदर्शन किया। वहीं पुराने निर्माण कार्यो में जीएसटी की दरे लगाने को लेकर जमकर विरोध जताया हैं। जबकि कुछ दिनों पहले से ही ठेकेदारों ने निर्माण कार्यो को भी बंद कर दिया हैं। ऐसे में जिले के विभिन्न विभागों के कई निर्माण कार्य ठप्प हो गए हैं। फिलहाल ठेकेदारों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर जीएसटी की दरे हटाने की मांग की हैं। तो वहीं जिला प्रशासन ने शासन स्तर का मामला बताकर ज्ञापन शासन को भेजने की बात कही हैं।

दरअसल सरकार ने पुराने निर्माण कार्यों पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया हैं। जिसको लेकर ठेकेदारों ने प्रदेश नेतृत्व के सलाह से निर्माण कार्य बंद कर दिया। वहीं लगातार पुराने निर्माण कार्यो में जीएसटी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। ठेकेदारों की माने तो आने वाले दिनों में ठेकेदारों की स्थिति दयनीय हो सकती हैं। इस जीएसटी से लाखों रुपए का नुकसान होगा। जिसकी भरपाई अपने जेब से पूरा करना पड़ेगा। बहरहाल ठेकदारों ने निर्माण कार्यों से जीएसटी की दरें हटाने की मांग की हैं। वहीं मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी हैं। जिला प्रशासन शासन स्तर का मामला बताते हुए शासन को पत्र भेजने की बात कह रहे हैं।