Loading...
अभी-अभी:

ईंट भट्ठे के लिए वनों की हो रही अवैध कटाई

image

Dec 29, 2017

धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ से 30 किलो मीटर दूर सुदूर वनांचल क्षेत्र के गाँव कुमा, पारेमेर और कंचीरा में ईंट भट्ठा का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है, ठेकेदार बेख़ौफ़ ईंट भट्ठे का संचालन कर रहे है और भट्ठा में लगे ईंट को पकाने के लिए वनो की अंधाधुंध कटाई करने से गुरेज नहीं कर रहे है । ईंट को पकाने पेड़ो को काट कर लकड़ियाँ छुपा कर रखते है और ईंट पकाने के समय निकाल लेते है बीहड़ क्षेत्र होने के नाते अवैध भट्ठा कारोबारी बड़े पैमाने पर वनो को नुक़सान पहुंचा रहे है। इस बात का इल्म क्षेत्र के वन कर्मी व अधिकारियों को बिलकुल नहीं है जो वन विभाग की निष्क्रियता को दर्शाता है क्षेत्र में हो रहे इस गोरख धंदे में कहीं न कहीं सम्बंधित विभाग के मुलाजिमो की मिली भगत भी है । क्षेत्र में निरिक्षण कर रहे धरमजयगढ़ विधायक के प्रतिनिधि तथा ब्लॉक अध्यक्ष मंदीप से कोमल ने साफतौर पे क्षेत्र में लगे ईंट भट्ठा को जंगलो का विनाशक कहा और जंगल की अवैध कटाई को विभाग की मिली भगत बताया इसे नहीं रोक गया तो आने वाले समय में वनो का विनाश तय है।